दिल्ली के शाहदरा में डबल मर्डर, सिर्फ 70 हजार रुपये के विवाद में हुई दो की हत्या


दिल्ली में डबल मर्डर का मामला।- India TV Hindi

Image Source : ANI/INDIA TV
दिल्ली में डबल मर्डर का मामला।

दिल्ली के शाहदरा इलाके में दिवाली के दिन दो लोगों की गोली मार कर हत्या के मामले ने लोगों को डरा कर रख दिया है। दिवाली की शाम शाहदरा के फर्श बाजार में एक व्यक्ति और उसके नाबालिग भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद हत्या के मामले में कई बड़े खुलासे किए हैं। अब तक की जांच में पता लगा है कि दो लोगों की हत्या सिर्फ 70 हजार रुपये से जुड़े विवाद में हुई है।

शूटर को दिए गए थे पैसे

दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि जिस नाबालिग आरोपी को पकड़ा गया है वह मृतक का दूर के रिश्तेदार है। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में दावा किया है कि मृतक आकाश शर्मा के साथ उसका 70 हजार रुपये का आर्थिक विवाद था। इसी कारण उसने उसकी हत्या की साजिश रची थी। पुलिस के मुताबिक, 17 साल के नाबालिग आरोपी ने हत्या के लिए शूटर को पैसे दिए थे।

पैर छू कर मारी गोली

अपराधियों ने शाहदरा में पहले आकाश शर्मा के पैर छुए फिर उनपर फायरिंग कर दी। इसके बाद उनके 16 साल के भतीजे ऋषभ और 10 साल के बेटे कृष को भी गोली लगी। आकाश और ऋषभ की मौत हो गई। वहीं, कृष अस्पताल में भर्ती है जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में अपने घर के बाहर दिवाली मना रहे थे, तभी रात लगभग आठ बजे उन पर हमला हुआ।

 

शूटर को पकड़ने की कोशिश जारी

पुलिस ने बताया है कि मृतक आकाश को आरोपी को पैसे लौटाने थे, लेकिन वह उसके फोन कॉल और मैसेज का जवाब नहीं दे रहा था। वहीं, मृतक के परिवार के अनुसार उनका आरोपी और उसके भाई के साथ संपत्ति और पैसों को लेकर विवाद था। पुलिस ने बताया है कि जांच जारी है और शूटर को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। शूटर को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- दिल्ली में दिवाली पर डबल मर्डर; पहले छुए पैर फिर चलाई गोली, 16 साल का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

यमुना में जहरीले झाग पर BJP ने बोला हमला, कहा-‘इसके पीछे अरविंद केजरीवाल का भ्रष्टाचार; AAP ने यूपी को बनाया जिम्मेदार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *