नगरोटा से बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह राणा का निधन, फरीदाबाद के अस्पताल में ली आखिरी सांस


Devendra Singh Rana- India TV Hindi

Image Source : PTI
देवेंद्र सिंह राणा

भारतीय जनता पार्टी के नेता और जम्मू-कश्मीर के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक देवेंद्र सिंह राणा का गुरुवार को निधन हो गया। भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के फरीदाबाद स्थित एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। वह 59 साल के थे। राणा के भाई जितेन्द्र सिंह केन्द्रीय मंत्री हैं। व्यवसायी से राजनीतिज्ञ बने देवेंद्र सिंह राणा पिछले महीने हुए चुनाव में नगरोटा से विधायक चुने गए थे। 

भाजपा के प्रवक्ता साजिद यूसुफ ने कहा, ‘‘राणा जम्मू-कश्मीर के एक प्रमुख राजनीतिक व्यक्ति थे। उनके आकस्मिक निधन से भाजपा और उनके समर्थक सदमे में हैं।’’ भाजपा सदस्यों और नेताओं ने क्षेत्र के लिए उनके बहुमूल्य योगदान को याद करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी राणा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। 

उपराज्यपाल ने भी जताया शोक

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट किया, “देवेंद्र सिंह राणा के असामयिक निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। उनके निधन से हमने एक देशभक्त और व्यापक रूप से सम्मानित नेता खो दिया है, जो जम्मू-कश्मीर के लोगों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध थे। मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति।” देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद उनके भाई और केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह घर पहुंचे।

कविंद्र गुप्ता ने दुख जाहिर किया

देवेंद्र सिंह राणा के निधन पर कई नेताओं ने दुख जाहिर किया। बीजेपी नेता कविंद्र गुप्ता ने कहा कि जो समाचार मिला है, वह दुखद है। विश्वास नहीं हो रहा है कि वह इस तरह हमें छोड़ चले गए हैं। यह जम्मू के लिए बड़ा नुकसान है। वह हमेशा जम्मू की बात करते थे। बीजेपी के साथ जम्मू को भी नुकसान हुआ है। बहुत सारी चीजें सोची गई थीं, जो अधूरी रह गईं। भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान दे और परिवार को यह दुख झेलने की ताकत दे। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *