रोहित और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने रचा कीर्तिमान, मुंबई में 49 साल बाद बना नया इतिहास


Rohit Sharma and Yashasvi Jaiswal- India TV Hindi

Image Source : PTI
रोहित और यशस्वी जायसवाल

रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड को 235 रन पर ऑलआउट कर दिया। बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने 65 रन देकर पांच विकेट झटके जबकि ऑफ स्पिनर सुंदर ने 81 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। न्यूजीलैंड की पूरी टीम मुंबई टेस्ट में पहले दिन 65.4 ओवर में आउट हो गई। न्यूजीलैंड के लिये डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए।

न्यूजीलैंड के 235 रनों के जवाब में कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी भारतीय पारी का आगाज करने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैदान पर उतरी। इस तरह रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी के नाम शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गया। 

मुंबई में 49 साल बाद रचा गया नया इतिहास

दरअसल, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी वानखेड़े स्टेडियम में 49 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में पारी का आगाज करने वाली मुंबई की पहली सलामी जोड़ी है। रोहित और यशस्वी दोनों का ही मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में अहम योगदान है। इससे पहले साल 1975 में ऐसा देखने को मिला था जब मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सुनील गावस्कर और  फारुख इंजीनियर ने टेस्ट मैच में भारतीय पारी का आगाज किया था। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 23 जनवरी से 29 जनवरी के बीच भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। इस मैच में एक दिन रेस्ट डे भी रखा गया था। वेस्टइंडीज की टीम 201 रनों से ये मुकाबला जीतने में कामयाब रही थी।

गौरतलब है कि 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम 2-0 से आगे चल रही है। मेहमान टीम की कोशिश इस तीसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने की होगी ताकि भारतीय टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप किया जा सके। दूसरी तरफ भारतीय टीम की नजरें इस मैच में हार से बचने पर होगी। 

मुंबई टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: टॉम लेथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओरूर्के।

यह भी पढ़ें:

IND vs NZ: विकेट के लिए तरस गए आर अश्विन, लेकिन फिर भी बना डाला अनोखा रिकॉर्ड

IPL 2025: अमीरी में विराट को भी पछाड़ा, ऑक्शन से पहले ही बना IPL का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *