कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के आश्रम में हुई बड़ी घटना, गर्म खिचड़ी गिरने से 10 महिलाएं झुलसीं


कथावाचक अनिरुद्धाचार्य- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की तस्वीर

मथुरा के वृंदावन में स्थित गौरी गोपाल आश्रम में एक बड़ी घटना घट गई। दरअसल भोजन वितरण के दौरान एक कर्मचारी का पैर अचानक फिसल गया। इस वजह से गर्म खिचड़ी का भगौना कुछ श्रद्धालुओं पर पलट गया। इस हादसे में पश्चिम बंगाल की 10 महिलाएं झुलस गईं। इस पूरी घटना की जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने यह भी बताया कि घटना के तुरंत बाद आश्रम के ही एंबुलेंस से सभी महिलाओं को संयुक्त जिला अस्पताल में भेजा गया। वहां से दो महिालाओं को जो गंभीर रूप से झुलस गईं थी, उन्हें आगरा के SN मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने दी जानकारी

इस मामले में संयुक्त जिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक वंदना अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया, ‘पश्चिम बंगाल से श्रद्धालुओं का एक ग्रुप वृंदावन अपनी धार्मिक यात्रा पर आया हुआ है। इसी क्रम में शुक्रवार सुबह सभी श्रद्धालु गौरी गोपाल आश्रम पहुंचे। वहां आश्रम के बाहर हर रोज की तरह भोजन का वितरण किया जा रहा था। सभी श्रद्धालु प्रसाद लेने के लिए कतार में खड़े थे मगर तभी खिचड़ी से भरा भगौना लेकर आ रहे एक कर्मचारी का पैर फिसल गया जिससे गर्म खिचड़ी श्रद्धालुओं के ऊपर गिर गई।’ उन्होंने आगे बताया कि इस घटना में 10 महिला श्रद्धालु झुलस गईं और अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई।

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने क्या बताया?

गौरी गोपाल आश्रम के संचालक एवं कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने इस मामले में बताया कि, आश्रम में हर रोज बड़ी संख्या में भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाता है। कर्मचारी का पैर अचानक फिसल जाने के कारण ऐसी घटना घटी। इस हादसे में जितनी महिलाएं झुलसी हैं उन सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें-

यूपी में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के नारे पर गरमाई सियासत, अखिलेश बोले- ‘भयभीत ही भय’ बेचता है

योगी बनकर भीख मांग रहे थे मुस्लिम शख्स, पकड़े गए तो हाथ जोड़कर मांगी माफी; सफाई में कही ये बात





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *