मध्य प्रदेश की कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबू, देखें वीडियो


massive fire broke out in a textile factory in Madhya Pradesh burhanpur firefighters brought the fir- India TV Hindi

Image Source : ANI
मध्य प्रदेश की कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लगने के कारण आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। मामला आलमगंज में स्थित हनुमान साइजिंग टैक्स्टाइल फैक्ट्री का है, जहां भीषण आग लगने की घटना देखने को मिली। आग रात को करीब 9 बजे लगनी शुरू हुई और देखते ही देखते इसने विकराल स्वरूप ले लिया। घटना की सूचना पाकर आधे घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने की कोशिश शुरू की लेकिन संकरी गलियों में कपड़ा फैक्ट्री के स्थिति होने कारण फायर ब्रिगेड के कर्मचारियो को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। 

कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग

बता दें कि जिस फैक्ट्री में आग लगी, उससे बिल्कुल सहटा हुआ रिहायशी इलाका है, जिसकी वजह से आग के फैलने का खतरा बना हुआ था। आग की आशंका को देखते हुए आसपास के घरों से लोगों को हटाकर एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। आशंका जताई जा रही है कि दीवाली की पटाकों की वजह से फैक्ट्री में आग लगी। बता दें कि आग उस वक्त लगी जब उस फैक्ट्री में कोई नहीं था और फैक्ट्री बंद थी। जिला प्रशासन और पुलिस ने आग के कारणों की जांच करने की बात कही है। बता दें कि इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंची, जो मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

कानपुर में भी दिखी ऐसी घटना

बता दें कि दीवाली के दिन कई स्थानों पर आग की घटनाएं देखने को मिली हैं। इस बीच कानपुर में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला था। यहां कानपुर शहर के एक कारोबारी के घर में आग लग गई। आग लगने के कारण कारोबारी और उनकी पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना के बारे में बताया है कि घर में लकड़ी के मंदिर में आग लगने की वजह से यह हादसा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, ये हादसा कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र के पांडु नगर की है। बता दें कि इस घटना में कारोबीर संजय श्यान दसानी, उनकी पत्नी कनिका और घरेलू सहायिका छवि चौहान की मौत हो गई है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *