यूपी उपचुनावः ‘BSP से जुडेंगे तो आगे बढ़ेंगे’, बीजेपी और सपा के जवाब में अब मायावती ने दिया नया नारा


बसपा प्रमुख मायावती ने- India TV Hindi

Image Source : PTI
बसपा प्रमुख मायावती ने

लखनऊः यूपी उपचुनाव को लेकर बीजेपी और सपा के बाद अब बसपा भी एक्टिव हो गई है। भाजपा के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और सपा के ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ नारे के जवाब में अब बसपा प्रमुख मायावती ने भी नया नारा दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि चुनाव में जनता का ध्यान बांटने के लिए भाजपा ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और सपा के लोग ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ जैसे नारों का प्रचार करने में लगे हैं। वास्तव में यह होना चाहिए कि ‘बीएसपी से जुडेंगे तो आगे बढ़ेंगे और आगे सुरक्षित भी रहेंगे’। मायावती ने यह नारा देकर समाज को एक नया संदेश देने की कोशिश कर रही हैं।

सपा और बीजेपी पर साधा जमकर निशाना

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि जबसे उत्तर प्रदेश में नौ सीटों के लिए उप चुनाव की घोषणा हुई है तब से भाजपा और सपा गठबंधन की नींद उड़ी हुई है। बसपा इन सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है। बसपा ने यहां काफी समय से अधिकांश उप चुनाव नहीं लड़े हैं। बीजेपी और सपा के लोग जनता का ध्यान बांटने की कोशिश कर रहे हैं।

सपा पर लगाया ये आरोप

मायावती ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान अधिकारी नहीं बल्कि माफिया और ठग सरकार चला रहे थे। हमारे पास ऐसी खबरें हैं कि इन उप-चुनावों में सपा अपने गुंडों और माफियाओं को अंदर ही अंदर बता रही है कि अगर हम (सपा) ये उपचुनाव जीतेंगे और अगर हम भविष्य में सरकार बनाएंगे, तभी आपकी सुरक्षा हो सकेगी। 

अरविंद सावंत पर कार्रवाई की मांग

बीएसपी प्रमुख ने कहा कि पूरे देश में हर क्षेत्र में महिलाओं का शोषण अभी तक नहीं रुका है। हाल ही में महाराष्ट्र में जिस तरह से अरविंद सावंत ने एक महिला के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, वह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। महाराष्ट्र सरकार इसे हल्के में ना लें और सांवत के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। 

13 नवंबर को होंगे उपचुनाव

बता दें कि यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इस चुनाव में बसपा भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। दरअसल बसपा बहुत कम ही उपचुनाव लड़ती है। मतदान 13 नवंबर को होगा और रिजल्ट 23 नवंबर को आएंगे। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *