यूपी: नोएडा के एक अपार्टमेंट के फ्लैट में लगी भीषण आग, मची चीख पुकार-देखें वीडियो


noida fire- India TV Hindi


नोएडा के एक फ्लैट में लगी भीषण आग

नोएडा में आग लगने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को नोएडा के सेक्टर 50 में आलोक विहार अपार्टमेंट के एक फ्लैट में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया।अपार्टमेंट के 6 ठे फ्लोर पर आग तब लगी जब फ्लैट के लोग ताला लगाकर कहीं गए थे। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दो गाड़ियों की मदद से फायर विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक आग से किसी तरह की जानहानि नहीं हुई है। आग के कारण फ्लैट में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। 

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में फ्लैट से तेज लपटें उठती दिखाई दे रही हैं। साथ ही साथ लोगों के चिल्लाने की आवाजें भी आ रही हैं।

देखें वीडियो

फ्लैट में लगी आग की लपटें उठता देख सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। अपार्टमेंट की मेंटेनेंस टीम ने पहले खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तो फिर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। गनीमत ये रही कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। लोगों ने बताया कि फ्लैट में रहने वाला परिवार मूवी देखने गया हुआ था। बताया जा रहा है कि परिवार जब घर से बाहर निकला था तब घर में एक दीया जल रहा था। 

 

उल्हासनगर में चप्पल गोदाम में भीषण आग

वहीं, महाराष्ट्र के उल्हासनगर में एक चप्पल गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का जूता सामान जलकर राख हो गया। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, आग पटाखे के कारण लगी। आग लगने के बाद दमकल की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *