यूपी उपचुनाव के बीच अचानक दिल्ली पहुंचे सीएम योगी, पीएम मोदी और जेपी नड्डा से मिले, गर्म हुआ अटकलों का बाजार


Yogi Adityanath, UP- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
योगी आदित्यनाथ, सीएम यूपी

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं इसी बीच अचानक सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली का दौरा कर रहे हैं। उपचुनाव की पूरी बागडोर संभाल रहे सीएम योगी आज दिल्ली पहुंचते ही यूपी सदन गए और फिर वहां से पीएम मोदी से मिलने के लिए निकले। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात करीब सवा घंटे तक हुई। इस मुलाकात की कोई पुख्ता वजह तो सामने नहीं आई है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी की सियासत से जुड़े मुद्दे पर दोनों नेताओं के बीच अहम बातचीत हुई होगी। उपचुनाव और यूपी प्रशासन से जुड़े मुद्दे भी इस बातचीत में शामिल हो सकते हैं।

जेपी नड्डा से भी मिले सीएम योगी

सीएम योगी की यह मुलाकात केवल प्रधानमंत्री तक ही सीमित नहीं रही। पीएम से मुलाकात के बाद वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे। नड्डा से मुलाकात पर सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि दोनों नेताओं के बीच उपचुनाव और पार्टी संगठन के मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। वहीं सीएम योगी आज रात गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलने वाले हैं। सीएम योगी के अचानक दिल्ली दौरे से सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है। इस मुलाकात के संदर्भ को लेकर कयास लगाने का सिलसिला जारी है। 

उपचुनाव के बीच दौरे से सियासी हलचल तेज

सीएम योगी के दिल्ली दौरे की अहमियत इसलिए बढ़ गई है क्योंकि राज्य में मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ़), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकर नगर) और मझवां (मिर्ज़ापुर) में उपचुनाव हो रहे हैं। सीएम के अचानक दिल्ली दौरे की संभावित वजहों में सबसे ज्यादा इसी की चर्चा है। माना जा रहा है कि चुनाव प्रचार को लेकर मंत्रणा के लिए सीएम योगी दिल्ली पहुंचे हैं। हालांकि उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं और चुनाव प्रचार भी जोरों पर है। लोकसभा चुनाव के बाद यूपी के नतीजों को लेकर पार्टी के अंदर हुई खटपट के बाद सीएम योगी ने यूपी उपचुनाव को लेकर कमर कस ली थी। अब सबकी निगाहें इस चुनाव पर टिकी हैं।

तरह-तरह की अटकलें

सीएम योगी के दिल्ली आने की वजह कुछ और भी हो सकती है। ऐसी भी चर्चा है कि यूपी में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल होने हैं। इसके अलावा पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव होना है। चूंकि योगी योगी आदित्यनाथ दल के बड़े नेताओं में से एक हैं और देश के सबसे बड़े राज्य के सीएम हैं तो पार्टी किसी संभावित चर्चा के लिए उन्हें बुला सकती है। इस तरह से सीएम योगी के दिल्ली दौरे को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। जल्द ही सीएम योगी के इस दौरे का राज सामने आने के आसार हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *