IND-A vs AUS-A: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत में ही मिली हार


IND vs AUS- India TV Hindi

Image Source : GETTY
इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए

IND-A vs AUS-A: भारतीय टीम इसी महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इससे पहले इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं। जहां इंडिया ए की टीम को दौरे के शुरुआत में ही तगड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ए ही टीम ने पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ए ने इस मुकाबले खेल के चौथे दिन अपने नाम किया और इंडिया ए की टीम को 7 विकेट से हराया। इंडिया ए की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में है। इंडिया ए के कुछ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में भी चुने गए हैं।

कैसा रहा मैच का हाल

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले के बारे में बात करें तो, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद इंडिया ए की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। जहां वे सिर्फ 107 रन पर ऑलआउट हो गए। जहां भारत की ओर से देवदत्त पडिक्कल ने सर्वाधिक 36 रनों की पारी खेली। इंडिया ए को ऑलआउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ए की टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और वह भी कुछ खास नहीं कर सके। उनकी टीम 195 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इंडिया ए की ओर से इस पारी में मुकेश कुमार ने काफी शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने 18.4 ओवर में 46 रन देकर 6 विकेट झटके। इसके अलावा इस पारी में प्रसिद्ध कृष्ण ने भी तीन विकेट लिए।

साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल का कमाल

अब टीम इंडिया फिर से अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी, लेकिन सलामी बल्लेबाजी रुतुराज गायकवाड़ और अभिमन्यु ईश्वरन कुछ खास नहीं कर सके और टीम इंडिया ने 30 रन के स्कोर पर दो विकेट खो दिए। इसके बाद साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल ने टीम इंडिया की पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 196 रनों की साझेदारी हुई। जिसके कारण इंडिया ए की टीम काफी अच्छी स्थिति में पहुंच सकी।

हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद किसी भी अन्य खिलाड़ी ने पारी को नहीं संभाला और इंडिया ए की टीम 312 रन पर ऑलआउट हो गई। साई सुदर्शन ने इस मैच में 103 रनों की पारी खेली और देवदत्त पडिक्कल ने 88 रन बनाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए को जीत के लिए 225 रनों का टारगेट दिया। जिसे ऑस्ट्रेलिया ए ने सिर्फ 3 विकेट खोकर चेज कर लिया।

यह भी पढ़ें

इंग्लैंड के कप्तान ने अपने दमपर दिलाई जीत, वेस्टइंडीज के खिलाफ ठोका दनदनाता शतक

शाई होप ने शतक लगाते ही इस लिस्ट में हासिल किया पहला स्थान, कोहली और बाबर रह गए पीछे

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *