NCP नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान का निधन, सड़क हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती थे


nawab malik- India TV Hindi

Image Source : PTI
नवाब मलिक

NCP अजित पवार गुट के नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान का निधन हो गया है। वह सड़क हादसे का शिकार होने के बाद डेढ़ महीने से अस्पताल में भर्ती थे। 17 सितंबर के दिन समीर खान हादसे का शिकार हुए थे। हादसे के समय उनकी पत्नी निलोफर मलिक भी मौके पर मौजूद थीं और उन्हें भी हल्की चोटें आई थीं। नवाब मलिक और उनकी दूसरी बेटी सना मलिक चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में इन दोनों के लिए यह बड़ा झटका है और इस घटना से दोनों का चुनाव प्रचार भी प्रभावित हो सकता है।

समीर खान का एक्सीडेंट उनकी खुद की कार से ही हुआ था। उनके अपने ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की बजाय उन्हें कुचल दिया था। इस हादसे में उन्हें बेहद गंभीर चोटें आई थीं। हालांकि, हादसा अस्पताल में ही हुआ था। इस वजह से उन्हें तुरंत आईसीयू ले जाया गया। इसी वजह से वह भीषण हादसे का शिकार होने के बावजूद अब तक जिंदगी के लिए लड़ सके।

कैसे हुआ था हादसा?

समीर खान रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे। उनके ड्राइवर ने उनकी एसयूवी पार्किंग में पार्क की थी। चेकअप के बाद समीर खान पार्किंग नहीं गए उन्होंने अस्पताल के बाहर ही ड्राइवर को गाड़ी लाने के लिए कहा। ड्राइवर गाड़ी लेकर आया, लेकिन जहां उसे ब्रेक लगाने चाहिए थे वह ब्रेक नहीं लगा पाया और सीधे समीर खान को टक्कर मार दी। कार समीर को 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई और एक कॉम्प्लेक्स की दीवार से जा टकराई। समीर का शरीर दीवार और कार के बीच फंस गया। इस दौरान कार के रास्ते में तीन स्कूटी भी आईं, जो दीवार किनारे खड़ी थीं। तीनों स्कूटी को भी नुकसान हुआ। समीर के पास ही खड़ी निलोफर को भी हल्की चोटें आईं। हालांकि, समीर गंभीर रुप से घायल हुए। उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन वह कोमा में चले गए। इसके बाद उनकी मौत हो गई।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *