आज झारखंड के चुनावी रण में उतरेंगे PM मोदी, चाईबासा और गढ़वा में करेंगे जनसभा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- India TV Hindi

Image Source : PTI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

झारखंड विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक हैं। राज्य की सभी 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को झारखंड में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी चाईबासा और गढ़वा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी दिन में करीब 11:00 बजे बिहार के गया एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और गढ़वा में एक रैली को संबोधित करने के लिए हेलीकॉप्टर से गढ़वा जाएंगे। उन्होंने बताया कि गढ़वा में रैली को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री रांची आएंगे और वहां से वह चाईबासा जाएंगे, जहां दोपहर करीब 2:30 बजे उनका एक और रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

बीजेपी ने झारखंड के लिए जारी किया संकल्प पत्र

झारखंड के लिए बीजेपी के चुनाव प्रभारी बनाए गए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी की यात्रा की सभी व्यवस्थाएं कर ली हैं। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को झारखंड में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित किया और बीजेपी का चुनाव घोषणा पत्र जारी किया, जिसे पार्टी ‘संकल्प पत्र’ कहती है। संकल्प पत्र जारी करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी अपने वादे को पूरा करती है। ये चुनाव झारखंड के भविष्य का चुनाव है। संकल्प पत्र में बीजेपी ने महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया। दिवाली और रक्षाबंधन पर एक-एक गैस सिलेंडर मुफ्त देने की बात कही है। 3 लाख सरकारी पदों पर भर्ती करने का वादा किया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हर साल 1 लाख युवाओं को स्वरोजगार देंगे। साथ ही यूजी और पीजी कर चुके हर युवा को प्रतिमाह 2,000 रुपये बेरोजगारी भत्ता और हर गरीब को पक्का मकान देने का वादा बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में किया है।

अमित शाह ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने का लगाया आरोप

अमित शाह ने झारखंड में JMM नीत सरकार पर वोट बैंक की राजनीति के लिए बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला किया और कहा कि यदि राज्य में उनकी पार्टी सत्ता में आई तो वह आदिवासियों की जमीन को अवैध प्रवासियों को हस्तांतरित होने से रोकने के लिए कड़ा कानून लाएगी। शाह ने यह भी घोषणा की कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का सफाया कर दिया जाएगा और झारखंड में आदिवासी आबादी को प्रभावित किए बिना समान नागरिक संहिता (UCC) लागू की जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन और JMM सरकार गलत प्रचार कर रही है कि यूसीसी आदिवासी अधिकारों, संस्कृति और संबंधित कानून को प्रभावित करेगी, जो पूरी तरह निराधार है, क्योंकि उन्हें इसके दायरे से बाहर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जनजातीय अधिकार प्रभावित न हों।

JMM गठबंधन पर नक्सलवाद को बढ़ावा देने का आरोप  

गृह मंत्री ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने नक्सलवाद का समर्थन किया, जबकि केंद्र की बीजेपी सरकार ने इसका सफाया कर दिया। उन्होंने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले JMM गठबंधन पर नक्सलवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “यह झारखंड से दलित विरोधी, आदिवासी विरोधी, गरीब विरोधी और युवा विरोधी हेमंत सरकार को हटाने का समय है, जो राजनीतिक फायदे के लिए नक्सलवाद को बढ़ावा दे रही है।” उन्होंने कहा, “हमने पिछले पांच वर्षों में झारखंड से इस खतरे को उखाड़ फेंका है और अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार मार्च, 2026 तक भारत से नक्सलवाद का सफाया कर देगी।”

ये भी पढ़ें- 

Video: कनाडा में खालिस्तानियों का आतंक, हिंदू मंदिर पर हमला, भक्तों को पीटा भी

“लाडली बहना योजना इतनी सुपरहिट हो गई…”, CM एकनाथ शिंदे ने MVA पर साधा निशाना





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *