कनाडा में हिंदुओ पर हमला, जस्टिन ट्रूडो ने जारी किया बयान, जानें क्या बोले


कनाडा में हिंसा पर जस्टिन ट्रूडो का बयान।- India TV Hindi

Image Source : AP
कनाडा में हिंसा पर जस्टिन ट्रूडो का बयान।

कनाडा के ब्रैम्पटन में स्थित हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा काफी उत्पात मचाया गया है। खालिस्तानी मंदिर के परिसर में घुस गए और वहां लाठी-डंडों से लोगों की पिटाई भी की है। इस घटना के बाद से भारत और कनाडा के बीच संबंधों में और तनाव आने की संभावना है। अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी इस घटना के बाद बैकफुट पर हैं। जस्टिन ट्रूडो ने इस पूरी घटना पर आधिकारिक बयान जारी किया है।

क्या बोले ट्रूडो?

ब्रैम्पटन हिंदू मंदिर पर हमले और वहां लोगों की पिटाई पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं। ट्रूडो ने कहा है कि कनाडा में हर व्यक्ति को अपने विश्वास का स्वतंत्र और सुरक्षित रूप से पालन करने का अधिकार है। जस्टिन ट्रूडो ने आगे समुदाय की सुरक्षा और इस घटना की जांच के लिए त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए पील क्षेत्रीय पुलिस को धन्यवाद कहा है।

भारतीय दूतावास ने क्या कहा?

कनाडा की राजधानी ओटावा में स्थित भारतीय दूतावास ने भी इस पूरी घटना पर बयान दिया है। दूतावास ने कहा कि हमने हिंदू सभा मंदिर, ब्रैम्पटन के साथ सह-आयोजित कांसुलर शिविर के बाहर भारत विरोधी तत्वों द्वारा हिंसक घटना देखी है। दूतावास ने बताया कि स्थानीय सह-आयोजकों के पूर्ण सहयोग से हमारे वाणिज्य दूतावासों द्वारा आयोजित किए जा रहे रेगुलर कांसुलर कार्यों में इस तरह की बाधा को देखना काफी निराशाजनक है। दूतावास ने कहा कि हम भारतीय नागरिकों सहित आवेदकों की सुरक्षा के लिए भी बहुत चिंतित हैं। भारत विरोधी तत्वों के ऐसे प्रयोसों के बाद भी वाणिज्य दूतावास भारतीय और कनाडाई आवेदकों को 1000 से अधिक जीवन प्रमाण पत्र जारी करने में कामयाब रहा।

खालिस्तानी चरमपंथियों को खुली छूट- हिंदू सांसद

कनाडा की संसद में भारतवंशी सांसद चंद्र आचार्य ने कहा है कि कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथियों ने आज एक लाल रेखा पार कर ली है। मंदिर के परिसर के हिंदू-कनाडाई भक्तों पर हमला दिखाता है कि कनाडा में खालिस्तानी हिंसक उग्रवाद कितना गहरा और निर्लज्ज हो गया है। सांसद चंद्र आचार्य ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के तहत खालिस्तानी चरमपंथियों को कनाडा में खुली छूट मिल रही है। खालिस्तानियों ने हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों में भी प्रभावी ढंग से घुसपैठ कर ली है।

ये भी पढ़ें- Video: कनाडा में खालिस्तानियों का आतंक, हिंदू मंदिर पर हमला, भक्तों को पीटा भी

यूरोप के इस फेमस देश में भूकंप के भयंकर झटके, 5 मिनट में दो बार हिल गई धरती

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *