OMG! अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, शरीर 2 लेकिन दिल एक ही, परिवार हुआ परेशान


two bodies and one heart- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
शरीर 2 लेकिन दिल एक ही

शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है। 

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है। 

विशेषज्ञों के अनुसार ऐसे मामले बहुत कम सामने आते हैं, जिसमे दो अलग अलग भ्रूण शुरुआती अवस्था में गर्भ के अंदर एक दूसरे से चिपक जाते हैं। ऐसे में ये स्थिति निर्मित हो जाती है। ऐसे बच्चों का जीवन आगे स्थिर रह पाना बड़ा ही कठिन होता है क्योंकि एक दिल से दो नवजात का जीवित रह पाना बहुत ही मुश्किल होता है। इस मामले की हर तरफ चर्चा हो रही है। (इनपुट: विशाल खंडेलवाल)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *