कनाडा के पुलिस विभाग में भी खालिस्तानी, मंदिर के बाहर प्रदर्शन करने पर एक सस्पेंड


कनाडा पुलिस में खालिस्तानी ऑफिसर।- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
कनाडा पुलिस में खालिस्तानी ऑफिसर।

कनाडा में भारतीय लोगों के लिए हालात बदतर होते जा रहे हैं। बीते दिन ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानियों ने हमला किया था और कई लोगों को लाठी-डंडों से पीटा भी था। इसके बाद पुलिस की ओर से भी खालिस्तानियों के बजाय भारतीय लोगों पर ही कार्रवाई के कई वीडियोज देखने को मिले। इस बीच एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है कि कनाडा के पुलिस विभाग में भी खालिस्तानियों ने घुसपैठ कर ली है। ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर के पास खालिस्तान समर्थक प्रदर्शन में भाग लेने पर एक पुलिस अधिकारी को निलंबित किया गया है।

पुलिस अधिकारी निलंबित

कनाडा पुलिस के मीडिया मामलों के अधिकारी रिचर्ड चिन नेसीबीसी न्यूज को जानकारी दी है कि पुलिस को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उस वीडियो के बारे में जानकारी है जिसमें कनाडा पुलिस का एक अधिकारी प्रदर्शन में शामिल दिखता है। रिचर्ड चिन ने कहा है कि पुलिस अधिकारी उस वक्त ड्यूटी पर नहीं था। रिचर्ड चिन ने जानकारी दी है कि संबंधित अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

क्या बोला पुलिस विभाग?

मीडिया मामलों के अधिकारी रिचर्ड चिन ने कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जो कुछ भी दिख रहा है उसी जांच की जा रही है। जब तक ये जांच पूरी नहीं हो जाती इस बार में अधिक जानकारी नहीं दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनों में शांति और कानून-व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। चिन ने आगे कहा कि हिंसा और अन्य आपराधिक कृत्यों का हमारे समुदाय में कोई स्थान नहीं है।

पीएम मोदी का कनाडा पर निशाना

कनाडा में मंदिरों और हिंदुओं पर हमले के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कड़ा बयान जारी किया है। पीएम मोदी ने X पर लिखा- “मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे। हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं।” (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- कनाडा में मंदिर पर हमले के बाद एकजुट हुए हिंदू, लगे ‘बंटोगे तो कटोगे’ के नारे

कनाडा में हिंदुओं पर हमला, जस्टिन ट्रूडो ने जारी किया बयान, जानें क्या बोले

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *