कितनी तरह के होते हैं मदरसे, स्कूल से कितनी अलग होती है यहां की पढ़ाई? जानें कौन देता है इन्हें पैसा


madrassa- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
मदरसा

आज सुप्रीम कोर्ट से यूपी के मदरसों के लिए राहत भरी खबर आई है। सुप्रीम कोर्ट की तीन न्यायधीशों की पीठ ने एक अहम फैसला सुनाया और यूपी मदरसा बोर्ड एक्ट 2004 को संवैधानिक करार दिया। इस फैसले से राज्य के करीब 17 लाख मदरसा छात्रों को बड़ी राहत मिली है। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के फैसले को पलटते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि ये एक्ट धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों का उल्लंघन नहीं करता है। इस फैसले के बाद ये साफ हो गया कि यूपी में करीब 16 हजार मदरसे पहले की तरह चलते रहेंगे।

आपको बता दें 2004 में मदरसा एक्ट बनाया गया था। इसके तहत सभी मदरसे सरकार के नियमों के अधीन रखे गए हैं। मुस्लिम लीडर्स और मौलानाओं का तर्क था कि अगर मदरसे खत्म कर दिए गए तो मजहब से जुड़ी तालीम नहीं मिल पाएगी। उनका दावा था कि मदरसे सरकार के आदेश के हिसाब से ही चल रहे हैं। उनके सिलेबस को मदरसों में लागू किया जा रहा है ऐसे में मदरसों को लेकर जो फैसला आज सुप्रीम कोर्ट ने दिया, उसका मुस्लिम धर्मगुरुओं और मौलानाओं ने स्वागत किया।

इतने फर्जी मदरसे हुए बंद

यूपी में 2017 में योगी सरकार बनने के बाद मदरसा पोर्टल बनाया गया जिससे फर्जी मदरसे न चल सके। पोर्टल का नतीजा ये हुआ कि बड़े पैमाने पर फर्जी मदरसे बंद हो गए। 2017 के पहले यूपी में 22 हजार से ज्यादा मान्यता प्राप्त  मदरसे थे जो पोर्टल बनने के बाद 16500 रह गए। मदरसों में बच्चे नकल न कर सके इसके लिए सेंटर्स में वेब कैमरे लगाए गए। यूपी में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराया गया जिनमे मदरसों को मिलने वाले चंदे पर भी सवाल हुए। सरकार ने मदरसों को मिलने वाले चंदे की SIT जांच के भी आदेश दिए।

2 तरह के होते हैं मदरसे

देश में दो तरह के मदरसे होते हैं। एक वो होते हैं, जो चंदे पर चलते हैं। दूसरे वो होते हैं, जिन्हें सरकार की तरफ से आर्थिक मदद मिलती है। मदरसों में भी हॉस्टल सिस्टम होता है। सरकार लगातार मदरसों के सिस्टम में बदलाव करती रहती है। सरकार ने अब मदरसों में एनसीईआरटी कोर्स भी लागू कर दिया है।

यूपी में तीन तरह के मदरसे हैं-

  1. जिनका मदरसा पोर्टल में रजिस्ट्रेशन है। ऐसे मदरसे 16513 हैं। इनमें करीब 18 लाख बच्चे पढ़ते हैं। ये सभी मान्यता प्राप्त मदरसे हैं।
  2. मदरसा पोर्टल में रजिस्ट्रेशन वाले 16513 मदरसो में से 558 सरकारी एडिड मदरसे हैं। इनमें सरकार टीचर, स्टाफ की सैलरी, छात्रों को NCERT किताबे और मिड डे मील देती है।
  3. यूपी में गैर मान्यता प्राप्त मदरसे भी चलते हैं जो मदरसा पोर्टल में नहीं हैं, ऐसे ही मदरसों का सरकार ने सर्वे कराया है।

यूपी के मान्यता प्राप्त मदरसों को कहां से मिलता है पैसा?

गवर्मेंट एडेड 560- सरकारी पैसों से संचालन


सेल्फ फंडेड 15,953- चंदे से मिले पैसों से संचालन

स्कूलों से कितनी अलग होती है मदरसों की पढ़ाई?

दरअसल, ‘मदरसा’ एक अरबी भाषा का शब्द है, जिसका मतलब होता है पढ़ने का स्थान। मदरसे एक तरह से इस्लामिक विद्यालय हैं। मदरसों में पढ़ाई का तरीका और पाठ्यक्रम अलग-अलग होते हैं, जो उनके संबद्ध बोर्ड, प्रबंधन और शिक्षण पद्धति पर निर्भर करते हैं। धार्मिक शिक्षा में कुरान, हदीस, तफसीर, फिकह और इस्लामिक इतिहास जैसे धार्मिक विषयों की शिक्षा दी जाती है। इसके अलावा अरबी भाषा बोलने, लिखने और समझने का प्रशिक्षण दिया जाता है। अच्छे नागरिक बनने और समाज में योगदान करने के लिए आवश्यक मूल्यों का विकास और नैतिक शिक्षा भी दी जाती है।

जानें मदरसों का सिस्टम

सामान्य तौर पर प्राइमरी, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट और उसके बाद ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएशन के आधार पर पढ़ाई होती है लेकिन मदरसों में तहतानिया, फौकानिया और आलिया के स्तर पर तालीम दी जाती है। मदरसों में प्राइमरी स्कूलों को तहतानिया, जूनियर हाईस्कूल लेवल की पढ़ाई को फौकनिया कहते हैं। इसके बाद आलिया की पढ़ाई होती है। इसमें मुंशी- मौलवी, आलिम, कामिल, फाजिल की पढ़ाई होती है।

मदरसों में धार्मिक शिक्षा के अलावा अन्य सब्जेक्ट भी होते हैं। लेकिन इन सब्जेक्ट के नाम उर्दू में ही होते हैं। उदाहरण के लिए, मुंशी से लेकर फाजिल तक बच्चे हिंदी, गृह विज्ञान, सामान्य हिंदी, विज्ञान के साथ ही मुताल-ए-हदीस, मुताल-ए-मजाहिब, फुनूदे अदब, बलागत, मुताल-ए-फिक्ह इस्लामी, मुताल-ए-उसूले फिक्ह की पढ़ाई करते हैं।

यह भी पढ़ें-

यूपी के मदरसों को बड़ी राहत, पढ़ाने की इजाजत तो मिली पर छिन गया ये अधिकार, जानें

VIDEO: मदरसा बोर्ड पर SC के फैसले का जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष ने किया स्वागत, जानें मदनी ने क्या कहा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *