भारत में ओलंपिक गेम्स आयोजित कराने की तैयारी, IOA ने पेश की दावेदारी


Olympics 2036- India TV Hindi

Image Source : GETTY
ओलंपिक 2036 की मेजबानी करने के लिए IOA ने पेश की दावेदारी।

खेलों के महाकुंभ ओलंपिक गेम्स का इसी साल फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजन हुआ था, जिसमें कई देशों के एथलीटों ने हिस्सा लिया था वहीं अगले ओलंपिक गेम्स लॉस एंजिल्स में साल 2028 में आयोजित होंगे जबकि 2032 में इसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर में होगी। साल 2036 में होने वाले ओलंपिक गेम्स की मेजबानी किस शहर को मिलेगी इसको लेकर अभी इंटरनेशनल ओलंपिक काउंसिल यानी आईओसी को फैसला करना है, लेकिन इसी बीच भारतीय ओलंपिक संघ यानी आईओए ने साल 2036 की ओलंपिक खेलों की मेजबानी को लेकर आईओसी को एक लेटर भेजा है।

आईओए ने ओलंपिक गेम्स आयोजन की जताई इच्छा

इंडियन ओलंपिक संघ ने एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेशनल ओलंपिक संघ को जो लेटर ऑफ इंटेंट लिखा है उसमें उन्होंने भारत में ओलंपिक गेम्स 2036 को आयोजित करने की अपनी इच्छा को जाहिर किया है। यदि आईओसी उन्हें मेजबानी का अधिकार देती है तो ऐसा पहली बार होगा जब भारत खेलों के इस महाकुंभ को आयोजित करेगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई बार अपने भाषण में इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि भारत ओलंपिक 2036 की मेजबानी करना चाहता है। पीएम मोदी ने इस साल स्वतंत्रता दिवस के अपने संबोधन में कहा था कि यह देश का प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने यह भी पुष्टि की थी कि इसके लिए तैयारियां पहले से ही चल रही हैं। हम अपने एथलीटों की उपलब्धियों से प्रेरित हैं जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में भारतीय ध्वज को गौरवान्वित किया है। पैरालिंपिक में प्रतिस्पर्धा करने के लिए जल्द ही एक बड़ा दल पेरिस के लिए रवाना होगा और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। साल 2036 ओलंपिक की मेजबानी करना एक सपना है जिसके लिए हम सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।

अभी आईओए में चल रहा उथल-पुथल भरा माहौल

इस समय आईओए में काफी उथल-पुथल भरा माहौल देखने को मिल रहा है, जिसमें अध्यक्ष पीटी ऊषा और कार्यकारी बोर्ड के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है। ऐसे में मेजबानी अधिकार को हासिल करना भारतीय ओलंपिक संघ के लिए आसान नहीं रहने वाला है। इस बार हुए पेरिस ओलंपिक में इंडियन एथलीट ने एक सिल्वर समेत 6 मेडल जीते थे।

ये भी पढ़ें

ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में इस टीम के बन सकते हैं कप्तान, दूर दूर तक कोई टक्कर में ही नहीं

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम में फैला खौफ, फॉर्म में लौटा टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *