Exclusive: दिल्ली में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का आतंक, रंगदारी न देने पर ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV आया सामने


Lawrence Bishnoi- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
दिल्ली में गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आतंक

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर गोलियों की गूंज से दहल उठी है। गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एसोसिएट ने नांगलोई इलाके में प्लाईवुड शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग करवाई है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एसोसिएट जितेंद्र गोगी गैंग के बदमाशों का फायरिंग करने वाला सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें बदमाश फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

CCTV में साफ देखा जा सकता है कि बदमाश कितने बेखौफ हैं। पूरी प्लानिंग से बदमाश फेस को छुपाकर आते हुए दिख रहे हैं। फिर हेलमेट पहना एक बदमाश हथियार के साथ अंदर दाखिल होता है। उसके पास एक कागज की बड़ी पर्ची भी होती है। गेट पर तीनों बदमाश खड़े होते हैं, फिर ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हैं। गोलियों की आवाज को भी सुना जा सकता है।

फायरिंग करने के दौरान प्लाईवुड शोरूम में मौजूद मालिक को बदमाश पर्ची देकर जाते हैं, जिसमे गैंग का नाम और रंगदारी के लिए मांगी गई रकम लिखी है। इसके बाद तीनों बदमाश एक साथ बाहर निकलते हैं और बाहर निकलकर फिर फायरिंग करते हैं। इस सीसीटीवी में साफ देख रहा है कि बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। वह बेखौफ होकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं।

बता दें कि गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद अब गैंगस्टर दीपक बॉक्सर कमान संभाल रहा है। उसी के इशारे पर ये फायरिंग हुई है। दीपक बॉक्सर इस वक्त जेल में बंद है।

नोट- कॉपी अपडेट हो रही है और  वीडियो अपलोड किया जा रहा है.. 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *