डोनाल्ड ट्रम्प की तीन शादियां, व्यवसायी से अमेरिकी राष्ट्रपति बनने तक का कैसा रहा सफर? इस सीरीज में दिखेगा सब कुछ


Donald Trump- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
‘ट्रम्प: एन अमेरिकन ड्रीम’, डोनाल्ड ट्रम्प के जीवन पर आधारित एक नेटफ्लिक्स सीरीज।

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनकर इतिहास रच दिया है। 78 वर्षीय ट्रंप कमला हैरिस को हराकर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने हैं। ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल के खत्म होने के चार साल बाद ही शानदार वापसी की है और व्हाइट हाउस को फिर से हासिल किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेटफ्लिक्स पर एक सीरीज है जो अमेरिका के राष्ट्रपतियों के बारे में हर जानकारी देती है? नेटफ्लिक्स की मिनी-सीरीज ‘ट्रम्प: एन अमेरिकन ड्रीम’ डोनाल्ड ट्रम्प की सच्ची अमेरिकी कहानी को दिखाती है, जो एक बेबाक व्यवसायी हैं जिन्होंने बाधाओं को पार करके अमेरिकी राष्ट्रपति बनने का गौरव प्राप्त किया। इस सीरीज में कॉलिन टियरनी, निक्की हास्केल और गेराल्डो रिवेरा मुख्य भूमिकाओं में हैं और इसका निर्देशन बार्नबी पील, डैनियल बोगाडो और नताशा जिन्नी ने किया है।

कुछ ऐसी है कहानी

यह सीरीज 2018 में रिलीज हुई थी और अपनी कच्ची कहानी के लिए काफी चर्चा में रही थी। ‘ट्रम्प: एन अमेरिकन ड्रीम’ ने न तो हमेशा की तरह बॉलीवुड बायोपिक्स की तरह डोनाल्ड ट्रम्प की छवि को महिमामंडित किया और न ही उसे मिटाने की कोशिश की, बल्कि इस सीरीज ने असली और अनफिल्टर्ड ट्रम्प को दिखाया जिसे दुनिया देखना चाहती थी। सीरीज को इसकी प्रामाणिक कहानी और तथ्यात्मक रूप से सही होने के लिए भी सराहा गया। इसके अलावा फोर्ब्स ने ट्रम्प: एन अमेरिकन ड्रीम की अपनी समीक्षा में लिखा कि यह सीरीज एक ‘सुपरविलेन की मूल कहानी’ है।

कैसी रही ट्रंप की लाइफ

बता दें कि 20 जनवरी, 2017 को डोनाल्ड ट्रम्प ने संयुक्त राज्य अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी और उनका कार्यकाल 20 जनवरी, 2021 को समाप्त हुआ। वे न्यूयॉर्क के रियल एस्टेट के दिग्गज फ्रेड ट्रम्प की चौथी संतान हैं। ट्रम्प के कार्यकाल में पारिवारिक फर्म ब्रुकलिन और क्वींस अपार्टमेंट से निकलकर मैनहट्टन के अपस्केल प्रोजेक्ट्स में चली गई। ट्रम्प के निजी जीवन के बारे में काफी चर्चा होती रही है। चेक मॉडल और एथलीट इवाना जेलनिकोवा उनकी पहली और संभवत सबसे प्रसिद्ध पत्नी थीं। 1990 में तलाक से पहले, इस विवाह से तीन बच्चे हुए- एरिक, इवांका और डोनाल्ड जूनियर। साल 1993 में अपने बच्ची टिफनी के जन्म के दो महीने बाद, उन्होंने अभिनेत्री मार्ला मेपल्स से शादी की। साल 1999 में उनका तलाक हो गया। पूर्व स्लोवेनियाई मॉडल मेलानिया नॉस ट्रम्प की वर्तमान जीवनसाथी हैं। साल 2005 में उनकी शादी के बाद उनके बेटे बैरन विलियम ट्रम्प का जन्म हुआ, जो अभी 18 साल का हुआ है। राजनेता ट्रम्प पर विवाहेतर संबंधों और यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *