महाराष्ट्र चुनाव को लेकर बड़ी खबर, राज ठाकरे के बेटे को समर्थन नहीं देगी BJP, लेकिन इस सीट पर सपोर्ट का वादा


Raj Thackeray- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
राज ठाकरे के बेटे को समर्थन नहीं देगी BJP

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बीजेपी, राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को विधानसभा चुनाव में समर्थन नहीं देगी। बता दें कि अमित ठाकरे माहिम सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी द्वारा समर्थन नहीं दिए जाने की बात महाराष्ट्र बीजेपी के नेता आशीष शेलार ने दी है। 

बीजेपी एक सीट पर राज ठाकरे की पार्टी का कर रही समर्थन

बीजेपी महाराष्ट्र में सिर्फ एक सीट पर राज ठाकरे की पार्टी MNS का समर्थन कर रही है और वह सीट राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे की नहीं है। यह मुंबई की शिवडी विधानसभा की सीट है, जहां पर MNS नेता और राज ठाकरे के नंबर 2 के सिपाही बाला नांदगावंकर चुनाव लड़ रहे हैं।

हालांकि इसके पहले बीजेपी ने माहिम सीट पर समर्थन की बात की थी। माहिम वही सीट है, जहां से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन अब बीजेपी का स्टैंड बदल चुका है और वह कह रही है कि महाराष्ट्र में सिर्फ़ एक सीट पर वह MNS का समर्थन करेगी और वह बाला नांदगावंकर की सीट है।

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने क्या कहा?

आशीष शेलार ने कहा, ‘मैं आप सब कार्यकर्ता और मीडिया के माध्यम से सबको बता रहा हूं। ये (बीजेपी का समर्थन) सिर्फ शिवडी विधानसभा सीट तक ही सीमित है। हालही में मैंने माहिम के बारे में बोला था, उसे पूरे महाराष्ट्र के बारे में आपने फैला दिया। अब सिर्फ शिवडी के बारे में बोल रहा हूं। इसे पूरे महाराष्ट्र के बारे में मत समझना।’

महाराष्ट्र में कब हैं चुनाव; किस पार्टी ने सबसे ज्यादा कैंडिडेट उतारे?

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग है। इन सीटों के नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे। इस बार सबसे ज्यादा उम्मीदवार बीजेपी ने खड़े किए हैं। दूसरे नंबर पर कांग्रेस और फिर उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना है। चौथे नंबर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और आखिर में छठवें पायदान पर डिप्टी सीएम अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *