महाराष्ट्र चुनाव: राज ठाकरे का बड़ा बयान, ‘शिवसेना किसी की जायदाद नहीं, वह बालासाहेब ठाकरे की है’


raj thackeray big statement- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
राज ठाकरे का बड़ा बयान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जहां सभी दल अपना ऐजेंडा लेकर चल रहे हैं, तो वहीं शिवसेना के दोनों गुट अलग अलग मुद्दों को लेकर जनता के सामने हैं। अब इस मुद्दे पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे भी कूद पडे हैं। राज ठाकरे ने अपने एक मात्र विधायक राजू पाटिल की प्रचार सभा को संबोधित करते हूए कहा कि शिवसेना और धनुष्यबाण यह उद्धव ठाकरे अथवा एकनाथ शिन्दे की जायदाद नहीं है। बल्कि बाला साहेब ठाकरे की संपत्ति है। राज ठाकरे की इस घोषणा से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल पैदा हो गयी है।

उद्धव के नेता ने कही बड़ी बात

वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना के पूर्व विधायक व मौजूदा प्रत्याशी सुभाष भोईर का कहना है कि शिवसेना और धनुषबाण किसका है यह फैसला सर्वोच्च न्यायालय करेगा। सुभाष भोईर ने मनसे विधायक राजू पाटिल के काम पर उंगली उठाते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में कल्याण ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हुए हैं। स्थानीय स्तर पर पेयजल समस्या जस की तस है। ऐसे में मौजूदा मनसे विधायक के पास अपना कार्य बताने लायक कुछ नहीं है। आने वाले पांच सालों का ऐजंडा क्या होगा यह भी मनसे के एक मात्र विधायक नहीं बता पा रहे हैं।

राज ठाकरे के बेटे को भाजपा का सपोर्ट नहीं

बीजेपी ने राज ठाकरे को तगड़ा झटका दिया है और कहा है कि पार्टी राज ठाकरे  के बेटे अमित ठाकरे को विधानसभा चुनाव में समर्थन नहीं देगी। बता दें कि राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे माहिम सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। महाराष्ट्र बीजेपी के नेता आशीष शेलार ने अमित ठाकरे को बीजेपी द्वारा समर्थन नहीं दिए जाने की बात कही है। 

बता दें कि बीजेपी महाराष्ट्र में सिर्फ एक सीट पर राज ठाकरे की पार्टी मनसे का समर्थन कर रही है और वह सीट मुंबई की शिवडी विधानसभा की है, जहां से मनसे नेता और राज ठाकरे के नंबर दो के सिपाही बाला नांदगावंकर चुनाव लड़ रहे हैं।

(कल्याण से सुनील शर्मा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *