महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने एक कार्यक्रम के दौरान एमवीए का घोषणापत्र जारी किया। इस घोषणापत्र में महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी ने वोटरों को लुभाने के लिए कई चुनावी वादे किए हैं, जिसमें महिलाओं, किसानों और युवाओं पर खास फोकस किया गया है।
घोषणापत्र में कांग्रेस की प्रॉमिस
घोषणापत्र में कहा गया है कि लोगों को 25 लाख की आरोग्य बीमा, महिलाओं को हर महीने तीन हजार रुपये और समानता की गारंटी के साथ ही जातीगत जनगणना की जाएगी और 50 प्रतिशत आरक्षण को हटाकर इसे बढ़ाया जाएगा। किसानों के तीन लाख रूपये तक की कर्ज माफी और नियमित रूप से कर्ज चुकाने पर पचास हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। युवाओं को हर महीने चार हजार बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
घोषणा पत्र जारी करते हुए राहुल गांधी ने कहा हमारे गठबंधन की सरकार में हर महीने तीन हज़ार महिलाओं को बैंक अकाउंट में खटाखट खटाखट ट्रांसफर किए जाएंगे। महिलाओं को स्टेट ट्रांसपोर्ट में बस सेवा मुफ़्त दी जाएगी। देश में हमारी सरकार बनते ही पचास प्रतिशत की जो आरक्षण की सीलिंग है उसे हम तोड़ देंगे। महाराष्ट्र में भी सरकार बनेगी और हम जातिगत जनगणना कराएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि मैं आश्वासन देता हूं संविधान को कोई ख़त्म नहीं कर सकता।
मुंबई मातोश्री में कल सुबह 10 बजे उद्धव ठाकरे अपना मेनिफेस्टो रिलीज करेंगे। इस मेनिफेस्टो को उद्धव ने वचननामा नाम दिया है।