US Election 2024: कौन हैं आंध्र प्रदेश की उषा, डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव जीतते ही चर्चा में आया जिनका नाम?


उषा बाएं और डोनाल्ड ट्रंप व जेडी वेंस (दाएं)- India TV Hindi

Image Source : AP
उषा बाएं और डोनाल्ड ट्रंप व जेडी वेंस (दाएं)

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय मूल की एक महिला उषा का नाम बेहद चर्जा में आ गया है। आखिर ये उषा हैं कौन, जो ट्रंप के चुनाव जीतते ही अमेरिका में चर्चा के केंद्र बिंदु में आ गई हैं। बता दें कि कि उषा भारतीय मूल की 38 वर्षीय महिला हैं, जो आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखती हैं। उनका पूरा नाम उषा चिलुकुरी वेंस है। 

जुलाई में भारतीय-अमेरिकी वकील उषा चिलुकुरी वेंस उस समय चर्चा में आईं, जब उनके पति जे डी वेंस को रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नामित किया। बुधवार को ट्रंप-वेंस की जीत के साथ, उषा (38) अमेरिका की द्वितीय महिला बनने वाली हैं। इस भूमिका में उषा पहली भारतीय-अमेरिकी होंगी। इसलिए अमेरिका से लेकर भारत तक उषा के नाम की चर्चा है। राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद ट्रंप ने जब समर्थकों को संबोधित किया तो उस वक्त उषा, ओहियो के सीनेटर जे डी वेंस (39) के साथ खड़ी थीं।  

जेडी वेंस ने की थी उषा की तारीफ 

वेंस ने 2020 में मेगन केली शो के पॉडकास्ट को बताया था, ‘‘अगर मैं थोड़ा बहुत अहंकारी या थोड़ा बहुत घमंडी हो जाता हूं, तो मैं खुद को याद दिलाता हूं कि वह (उषा) मुझसे कहीं ज्यादा निपुण है। लोग यह नहीं जानते कि वह कितनी प्रतिभाशाली हैं।’’ भारतीय प्रवासियों की बेटी उषा सैन डिएगो उपनगर में पली-बढ़ीं। उनके माता-पिता का पैतृक गांव आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में वडलुरु है। पढ़ाई में होनहार छात्रा रहीं और किताबों से लगाव रखने वाली उषा ने आगे चलकर नेतृत्व के गुण दिखाए। उषा का जुड़ाव कैम्ब्रिज, येल विश्वविद्यालय से भी रहा है। उच्चतम न्यायालय के विभिन्न सदस्यों के लिए भी उन्होंने काम किया। उनकी आखिरी नौकरी मुंगर, टोल्स एंड ओल्सन एलएलपी में दीवानी मुकदमे की वकील के रूप में थी।

कैसे हुई उषा और वेंस की पहली मुलाकात

उषा और वेंस की पहली मुलाकात येल लॉ स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुई थी और बाद में 2014 में केंटकी में उनकी शादी हुई। वेंस के तीन बच्चे हैं: बेटे इवान और विवेक, तथा एक बेटी जिसका नाम मिराबेल है। ट्रंप द्वारा वेंस को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार चुने जाने के बाद, उषा की हिंदू जड़ें जल्द ही चर्चा का विषय बन गईं। वेंस ने कई मौकों पर कहा है कि उनकी पत्नी ईसाई नहीं हैं, लेकिन वह उनके विश्वास को गहरा करने में ‘‘बहुत सहायक’’ रहीं। अंतरधार्मिक विवाह की चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर उषा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिन पर हम सहमत हैं, खासकर जब पारिवारिक जीवन की बात आती है, कि अपने बच्चों की परवरिश कैसे करें। इसलिए मुझे लगता है कि इसका जवाब असल में यही है कि हम बस खूब बातें करते हैं।’’ (भाषा)

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *