छठ पूजा से वापस लौटने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने फिर कर दिया बड़ा ऐलान


रेलवे ने कर दी बड़ी घोषणा।- India TV Hindi

Image Source : PTI
रेलवे ने कर दी बड़ी घोषणा।

बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में छठ पूजा को श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इस पर्व को लेकर उत्साह इतना ज्यादा होता है कि हर साल लाखों की संख्या में यात्री बाहर के राज्यों से अपने घरों की ओ यात्रा करते हैं। अब रेलवे ने छठ पूजा समाप्त हो जाने के बाद यात्रियों की वापसी और उससे उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला किया है। रेलवे ने आठ नवंबर से अपने गृह क्षेत्रों में वापस जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 500 से अधिक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है। रेलवे बोर्ड ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी है।

कहां से चलेंगी ट्रेनें?

रेलवे बोर्ड की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है- “वापस लौटने वाले यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन की घोषणा की गई है और स्थानीय मांग को पूरा करने के लिए समस्तीपुर, दानापुर तथा अन्य मंडलों से अतिरिक्त ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है।”

किस दिन कितनी ट्रेनें चलेंगी?

रेलवे बोर्ड की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि छठ पूजा के लिए आठ नवंबर को सूर्योदय के बाद से भीड़ शुरू होगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए आठ नवंबर को 164 विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई है। इसके बाद 9 नवंबर को 160 विशेष ट्रेन, 10 नवंबर के लिए 161 और 11 नवंबर के लिए 155 विशेष ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है।

 

4 नवंबर को 1 करोड़ से ज्यादा यात्री थे

रेलवे बोर्ड के अनुसार, चार नवंबर को एक दिन में ‘रिकॉर्ड’ 120.72 लाख यात्रियों ने रेल यात्रा की। बोर्ड ने कहा, ‘‘इसमें 19.43 लाख आरक्षित यात्री और 101.29 लाख अनारक्षित गैर-उपनगरीय यात्री शामिल थे। यह संख्या ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त जनसंख्या से भी अधिक है। बोर्ड ने दावा किया कि पिछले 36 दिनों में 4,521 विशेष ट्रेन से 65 लाख यात्रियों ने यात्रा की। बोर्ड के अनुसार, एक अक्टूबर से 30 नवंबर तक त्योहारों के दौरान यात्रा की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के लिए भारतीय रेलवे ने कुल 7,724 विशेष ट्रेन की घोषणा की, जो पिछले वर्ष की 4,429 की तुलना में 73 प्रतिशत से अधिक हैं। (इनपुट: भाषा)

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *