नागपुर पहुंचे एनसीपीएसपी प्रमुख शरद पवार, जातीय जनगणना पर कही ये बात


NCPSP chief Sharad Pawar reached Nagpur said this on caste census- India TV Hindi

Image Source : ANI
नागपुर पहुंचे एनसीपीएसपी प्रमुख शरद पवार

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। 20 नवंबर को मतदान होना है और 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बीच एनसीपीएसपी के मुखिया शरद पवार आज नागपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव की घोषणा हो चुकी है और हमारे प्रचार की शुरुआत बहुत अच्छी रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से मैंने और अन्य सभी ने मिलकर कल इस प्रचार का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आज मैं नागपुर आया हूं और तीन सभाएं करने के बाद हिंगणघाट क्षेत्र में जाऊंगा। मेरा दौरा 18 नवंबर तक चलेगा।

शरद पवार बोले- जनता को परिवर्तन चाहिए

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि महाराष्ट्र की जनता को परिवर्तन चाहिए और उनकी अपेक्षाओं को पूरा करने का काम हमें करना होगा। इसी दिशा में आज से सभाओं और प्रचार का आयोजन किया गया है। वहीं राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा कि मैं अपनी पार्टी की भूमिका स्पष्ट करना चाहता हूं। मैं पिछले तीन वर्षों से जातीय जनगणना की मांग कर रहा हूं, जो होनी चाहिए ताकि वास्तविकता सामने आ सके। इसके बाद ही आरक्षण की सीमा बढ़ाने की स्थिति का पता चलेगा। राहुल गांधी का बयान भी इसी दिशा में है, जो आरक्षण सीमा को बढ़ाने का समर्थन करता है।

योगी आदित्यनाथ के बयान पर क्या बोले शरद पवार

वहीं योगी आदित्यनाथ के बयान ‘बटोगे तो कटोगे’ पर उन्होंने कुछ बयान नहीं दिया और मुस्कुराते हुए चले गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शिवसेना के उद्धव ठाकरे और मेरी मौजूदगी में कल अभियान शुरू हुआ। आज मैं नागपुर में 3 सभाएं करूंगा और हिंगणघाट में एक सभा करूंगा। इसके बाद महाराष्ट्र में बाकी हिस्सों में सभाएं होंगी। महाराष्ट्र के लोग बदलाव चाहते हैं। उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए काम करना होगा। उन्होंने कहा कि हम तीन साल से जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं। तथ्य देश के सामने आएंगे। आरक्षण की सीमा जो आज 50 फीसदी है, उसे बढ़ाना जरूरी होगा। एक स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *