1 घंटा 32 मिनट की फिल्म, 14 मिनट बाद शुरू होता है सस्पेंस, एक-एक सीन में भरा है रोमांच


Netflix- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
दुनियाभर में नंबर 1 बनी हुई है ये क्राइम थ्रिलर फिल्म।

दर्शकों के बीच सस्पेंस-थ्रिलर फिल्मों का क्रेज तेजी से बढ़ा है। एक समय था जब रॉम-कॉम, हॉरर और एक्शन फिल्मों का बोलबाला था और अब सस्पेंस-थ्रिलर फिल्मों का दौर चल पड़ा है। दर्शकों के बीच ऐसी फिल्में जमकर पसंद की जा रही हैं, जिनके हर एक सीन में सस्पेंस और और इन्हें देखते हुए इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल हो कि अगले पल में क्या होने वाला है। अगर आप भी ऐसे लोगों में से हैं, जिन्हें सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में देखने का शौक है और इस सोच में डूबे हैं कि आखिर इस वीकेंड पर क्या देखा जाए तो चलिए हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताते हैं, जो इन दिनों हर तरफ छाई है।

दुनियाभर में कर रही है ट्रेंड

हम बात कर रहे हैं दुनियाभर में नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही सस्पेंस-थ्रिलर ‘डोन्ट मूव’ की, जिसकी कहानी में सस्पेंस की कोई कमी नहीं है और ना ही रोमांच कम है। ये एक साइको किलर की कहानी है, जो आपके होश उड़ा देगी। आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं और नेटफ्लिक्स की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इन दिनों ये फिल्म ग्लोबल ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप पर है। इस फिल्म को अब तक 28 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि इसे रिलीज हुए अभी 1 महीना भी नहीं हुआ है।

25 अक्टूबर को हुई रिलीज

ये फिल्म 25 अक्टूबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी, जिसके बाद ये ग्लोबली जहां नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है तो भारत में ये चौथे नंबर पर है। ये एक अमेरिकी क्राइम थ्रिलर है, जिसमें केल्सी एल्बिल लीडरोल में हैं। इसमें केल्सी अपने अभिनय से दर्शकों को इस तरह फिल्म से बांधे रखने में सफल होती हैं कि एक पल के लिए भी दर्शक ऊबते नहीं हैं। फिल्म के पहले सीन से लेकर आखिरी तक दर्शक खुद को बंधा हुआ महसूस करते हैं।

सीधा-साधा शख्स निकला विलेन

डोंट मूव में फिन विटट्रॉक भी हैं। उन्होंने इस फिल्म में निगेटिव भूमिका निभाई है। वह फिल्म के विलेन हैं और सीरियल किलर की भूमिका में हैं। एडम शिंडलर और ब्रायन नेट्टो के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। 1 घंटा और 32 मिनट की इस फिल्म के 14वें मिनट से ही सस्पेंस की शुरुआत हो जाती है और फिर बैक टू बैक ऐसे ट्विस्ट आते हैं कि देखकर दर्शकों का सिर चकरा उठता है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *