BSNL ने एक प्लान से अपने यूजर्स की टेंशन कर दूर।
फेस्टिव सीजन और दिवाली के मौके पर देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनिया जैसे जियो, एयरटेल और वीआई ने यूजर्स के लिए कई तरह के शानदार प्लान्स पेश किए। इस मौके पर सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल भी किसी से पीछे नहीं रही। BSNL ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए दिवाली के मौके पर एक नया ऑफर पेश किया था जो अभी तक लाइव है। इस ऑफर में कंपनी ग्राहकों को बेहद कम प्राइस में एनुअल प्लान ऑफर कर रही है। बीएसएनएल के इस ऑफर का आज आखिरी दिन है।
BSNL प्लान में दे रहा है डिस्काउंट
आपको बता दें कि BSNL के दिवाली के मौके पर 28 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर तक के लिए एक खास ऑफर पेश किया था। इस आफर में कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स को 1999 रुपये के रिचार्ज प्लान में डिस्काउंट ऑफर कर रही थी। अगर आप 1999 रुपये के प्लान से अपना नंबर रिचार्ज कराते हैं तो इसमें आपको 100 रुपये का डिस्काउंट दिया जाता। मतलब आपको प्लान के लिए सिर्फ 1899 रुपये ही देने पड़ते।
कम कीमत में साल भर के लिए होगी फुर्सत
BSNL का 1999 रुपये का यह रिचार्ज प्लान एक एनुअल प्लान है। मतलब आप इस प्लान के साथ एक बार में ही 365 दिनों के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाते हैं। डिस्काउंट ऑफर के साथ यह और भी किफायती हो जाता है। आप सिर्फ 1899 रुपये में 365 दिन की वैलिडिटी के साथ फ्री कॉलिंग, डेटा और एसएमएस की सुविधा का फायदा ले सकते हैं।
प्लान में मिलेगा भरपूर डेटा
बीएसएनएल का 1899 रुपये वाला रिचार्ज प्लान डेटा के लिहाज से भी काफी किफायती है। इस रिचार्ज प्लान में कंपनी कुल 600GB डेटा ऑफर करती है। मतलब यह उन यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन होने वाला है जिसमें आप कम दाम में ढेर साला इंटरनेट डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।
गौरतलब है कि BSNL की तरफ से हाल ही में इस ऑफर की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके दी गई थी। कंपनी ने बताया था कि अगर आप 1999 रुपये वाला प्लान 7 नवंबर तक लेते हैं तो आपको 100 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। बीएसएनएल इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को फ्री कॉलिंग, डेटा के साथ-साथ फ्री म्यूजिक और गेम भी ऑफर कर रहा है।