कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव प्रचार में व्यस्त, उधर घर से जेवरात और कैश पर चोरों ने किया हाथ साफ


महाराष्ट्र में कांग्रेस उम्मीदवार के घर ही हाथ साफ कर गए चोर- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
महाराष्ट्र में कांग्रेस उम्मीदवार के घर ही हाथ साफ कर गए चोर

गोंदियाः महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे तिरोड़ा तहसील निवासी पूर्व विधायक दिलीप वामनराव बंसोड़ चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इस मौके का फायदा उठाते हुए चारों ने उनके घर पर हाथ साफ कर दिए। हैरत की बात यह है कि बगल में कुछ दूरी पर पुलिस स्टेशन है। इसके बावजूद पूर्व विधायक के घर पर चोरी हो गई।

पड़ोसियों ने दी कांग्रेस नेता को चोरी की जानकारी

सूत्रों को मुताबिक पड़ोसियों ने चोरी की खबर कांग्रेस उम्मीदवार दिलीप बंसोड़ को दी तो उन्होंने अपनी कार के ड्राइवर को फोन करते कहा कि मेरे तिरोडा स्थित घर में चोरी हुई है। तुम जल्दी से घर जाओ। जब ड्राइवर सोमप्रकाश बिसेन शाहिद मिश्रा वार्ड स्थित घर पहुंचा तो उसने देखा घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। इमारत के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित बेडरूम में सारा सामान बिखरा हुआ था।

घर से गहने और कैश गायब

अज्ञात चोरों ने पूर्व विधायक के घर के बेडरूम में रखी अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें मौजूद 2 सोने की चेन, एक सोने का मंगलसूत्र, 2 सोने के कंगन,  एक सोने की नथ, 2 कान की टॉप्स जोड़ी, 2 सोने के मणी जड़ित मंगलसूत्र चोरी करके साथ ले गए। इस तरह कुल 85 ग्राम सोने के आभूषण और एक लाख 50 हजार रुपए नकदी इस तरह 4 लाख 47 हजार 500 रुपए का माल उड़ा ले गए थे।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

तिरोडा के शहीद मिश्रा वार्ड स्थित पूर्व विधायक के घर हुई चोरी के वारदात की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे और उपविभागीय पुलिस अधिकारी तिरोडा साहिल झरकर और लोकल क्राइम ब्रांच पुलिस के निरीक्षक दिनेश लबड़े मौके पर पहुंचे। चोरी की वारदात 7 नवंबर रात 8:00 बजे से 10:00 बजे के दरमियान हुई। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है।

बहरहाल तिरोड़ा पुलिस ने कांग्रेस नेता के ड्राइवर सोमप्रकाश फूलचंद बिसेन की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 331 (4) 305 (अ ) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत जुर्म दर्ज किया है। मामले के आगे की जांच तिरोड़ा थाने के पुलिस निरीक्षक अमित वानखेड़े कर रहे हैं।

रिपोर्ट-रवि आर्य 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *