टाटा ग्रुप की इस कंपनी का नेट प्रॉफिट 9.9% गिरा, शेयर के भाव में भी गिरावट जारी


जैगुआर-लैंड रोवर की आमदनी भी घटी- India TV Paisa

Photo:INDIA TV जैगुआर-लैंड रोवर की आमदनी भी घटी

टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिए। टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए बताया कि कंपनी के नेट प्रॉफिट में 9.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट की वजह से दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का नेट प्रॉफिट घटकर 3450 करोड़ रुपये रहा। बताते चलें कि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का नेट प्रॉफिट 3832 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के ऑपरेशनल इनकम में भी दर्ज की गई गिरावट

टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में उनकी ऑपरेशनल इनकम में भी गिरावट दर्ज की गई है। दूसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल इनकम 1,00,534 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,04,444 करोड़ रुपये था। सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 97,330 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,00,649 करोड़ रुपये रहा था। 

जैगुआर-लैंड रोवर की आमदनी भी घटी

टाटा मोटर्स ने बताया कि दूसरी तिमाही में जैगुआर-लैंड रोवर की आमदनी भी 5.6 प्रतिशत घटकर 6.5 अरब पाउंड रह गई। कंपनी ने बताया कि एल्युमीनियम सप्लाई में अस्थाई बाधा और अतिरिक्त गुणवत्ता नियंत्रण जांच के लिए 6,029 गाड़ियों पर रोक लगने के कारण उसका मुनाफा प्रभावित हुआ। 

टाटा मोटर्स के शेयरों में आज भी जारी रही गिरावट

बताते चलें कि टाटा मोटर्स के शेयरों में पिछले काफी दिनों से जारी गिरावट आज भी जारी रही। शुक्रवार को टाटा मोटर्स के शेयर 14.10 रुपये (1.72%) की गिरावट के साथ 805.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ। आज की इस गिरावट के बाद टाटा मोटर्स के शेयरों के मौजूदा भाव और इसके 52 वीक हाई के बीच का अंतर अब और ज्यादा बढ़ गया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 1179.05 रुपये और 52 वीक लो 642.65 रुपये है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *