टेक सेक्टर में नहीं थम रहा छंटनी का दौर, X से लेकर Microsoft, Samsung ने निकाले कई कर्मचारी


Tech Layoffs 2024- India TV Hindi

Image Source : META AI
Tech Layoffs 2024

Tech Layoffs 2024: टेक सेक्टर में छंटनी का दौर थम नहीं रहा है। कई दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियों ने एक बार फिर से बड़ी मात्रा में स्टाफ को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। 2022 और 2023 की तरह ही इस साल भी टेक्नोलॉजी कंपनियों ने बड़ी संख्यां में छंटनी की है। टेक कंपनियों ने अर्थव्यवस्था के दबाब और AI के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से सैकड़ों लोगों को काम से निकाल दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 493 टेक्नोलॉजी कंपनियों ने अब तक 1,49,209 लोगों की छंटनी की है। इनमें Tesla, Amazon, Google, TikTok, Snap, Microsoft समेत कई नामी-गिरामी कंपनियां शामिल हैं।

Firefox ने निकाले 30 प्रतिशत कर्मचारी

टेक सेक्टर की कई कंपनियों ने यह छंटनी ऑर्गेनाइजेशनल रिस्ट्रक्चर, स्लो रेवेन्यू ग्रोथ आदि की वजह से छंटनी करने का फैसला किया है। फिलहाल Mozilla, X (Twitter) और Samsung जैसी कंपनियों ने अपने कई कर्मचारियों की छंटनी की है। पिछले दो साल में अब तक का यह सबसे बड़ा LayOff कहा जा रहा है। ओपन सोर्स Firefox ब्राउजर बनाने वाली कंपनी ने 30 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला किया है। कंपनी ने बताया कि ऑर्गेनाइजेशन को रिस्ट्रक्चर करने के लिए यह फैसला लिया जा रहा है।

X और Samsung भी नहीं पीछे

एलन मस्क की कंपनी X ने भी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के स्टाफ की छंटनी करने का फैसला किया है। The Verge की रिपोर्ट  के मुताबिक, कंपनी ने कितने स्टाफ को निकाला है इसकी डिटेल सामने नहीं आई है। वहीं, दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने भी बड़ी मात्रा में LayOff करने का फैसला किया है। कंपनी ने दक्षिण एशिया और ऑस्ट्रेलिया से करीब 10 प्रतिशत वर्कफोर्स कम करने का फैसला किया है।

इसके अलावा TikTok, Qualcomm, Cisco, Microsoft जैसी दिग्गज टेक कंपनियों ने भी बड़ी मात्रा में लोगों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है। Qualcomm ने हाल ही में 1,250 कर्मचारियों की छंटनी की थी। कंपनी ने इस बार 226 लोगों को काम से निकाल दिया है। वहीं, Microsoft ने भी 650 कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया है। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट ने खास तौर पर गेमिंग डिविजन से कर्मचारी कम किए हैं।

यह भी पढ़ें – फेसबुक, इंस्टाग्राम, X के लिए नया कानून, 16 साल से पहले नहीं कर पाएंगे यूज





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *