नीता अंबानी और OTT स्टार के घर में एक चीज कॉमन, नजर पड़ते ही बोले फैंस- शालिनी पासी हैं लग्जरी क्वीन


nita ambani shalini passi- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
शालिनी पासी और नीता अंबानी।

नीता अंबानी की जब भी बात आती है तो बस एक ही ख्याल आता है कि उनके पास जो भी होगा वो बेस्ट होगा। इतना ही नहीं लोग ये भी सोचते हैं कि उनके जैसी दिखने वाली चीजें किसी और के लिए अफॉर्ड कर पाना जरा भी आसान नहीं है। नीता अंबानी का स्टाइल भी सबसे अलग रहता है। लग्जरी के दूसरे नाम के तौर पर लोग अब नीता अंबानी को ही देखते हैं, लेकिन इन दिनों लग्जरी लाइफ को लेकर एक और शख्स चर्चा में है। ये कोई और नहीं बल्कि नई उबरती ओटीटी स्टार शालिनी पासी हैं, जो हाल में ही करण जौहर के नेटफ्लिक्स शो ‘फैब्युलस लाइफ वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ में नजर आईं। इस शो में नजर आने के बाद से वो लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। उनके स्टाइल से लेकर उनकी हाई फाई लाइफ स्टाइल की खूब चर्चा हो रही है। 

शालिनी पासी का घर है लग्जरी से भरा

शो में नजर आने वाली शालिनी पासी के घर की भी खूब चर्चा हो रही है, जिसे देखने के बाद लोग उसकी तुलना नीता अंबानी के घर एंटीलिया से कर रहे हैं। शालिनी पासी का घर काफी खूबसूरत है। दिल्ली स्थित इस घर में हर लग्जरी वाली चीज है जो एक घर को आलीशान महल जैसा बनाती है। इसके लिविंग रूम से लेकर बेडरूम तक हर कमरे की झलक सामने आई है। शालिनी पासी महंगे आर्ट पीस कलेक्ट करने की शौकीन हैं और इसका नजराना उनके घर के हर कोने में देखने को मिल रहा है। महंगी पेंटिंग से लेकर स्टेचू तक उनके घर की शोभा बढ़ा रहे हैं। घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिसे देखने के बाद लोग तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। 

यहां देखें तस्वीरें

तो ये चीज है कॉमन

वैसे शालिनी पासी का घर देखने के बाद लोगों की नजर उनके घर में रखे एक पुतले पर गई है। ये पुतना गोल्ड कलर का है, जिसमें एक महिला का चेहरा देखने को मिल रहा। ये स्टेचू भारतीय नारी की झलक दिखा रहा है, जिसके बालों में गजरा भी लगा है। ठीक यही स्टेचू नीता अंबानी के घर में भी है। जी हां, नीता अंबानी ठीक इसी के सामने खड़े होकर तस्वीर क्लिक कराई थी, जो काफी ज्यादा वायरल हुई थी। इस तस्वीर को देखने वालों की नजर इस स्टेचू पर टिक गई थी और अब लोगों को ये स्टेचू नीता अंबानी के बाद शालिनी पासी के घर में दिख गया है। लोगों का कहना है कि नीता अंबानी की तरह ही शालिनी पासी भी महंगे शो पीस की शौकीन लगती हैं। 

Shalini passi, Nita ambani

Image Source : INSTAGRAM

शालिनी पासी और नीता अंबानी के घर में है ये पुतला।

इस शख्स ने बनाया है ये पुतला

बता दें, ये आर्ट पीस किसी और ने नहीं बल्कि फेमस स्टेचू आर्टिस्ट रवींद्र रेड्डी ने डिजाइन किया है और इसकी कीमत लाखों में है। बात की जाए शालिनी पासी की तो बता दें कि वो बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी है। संजय पासी, पासको ग्रुप के ओनर हैं। दोनों का एक बेटा है जिसका नाम रॉबिन पासी है। शालिनी पासी एक एनजीओ भी चलाती हैं और इसके साथ ही वो आर्ट कलेक्टर हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *