
सलमान खान।
सलमान खान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। लॉरेंस बिश्नोई की पुरानी धमकी के बाद एक और धमकी भरा संदेश आया है। इस बार भी इस धमकी में बिश्नोई गैंग का ही हाथ बताया जा रहा है। ये धमकी सीधे तौर पर सलमान खान के लिए नहीं बल्कि उनके ऊपर गाने लिखने वाले शख्स के लिए है। मुंबई पुलिस के ट्रैफिक डिपार्टमेंट के पास एक संदेश आया है, जिसमें सलमान खान के नाम का धमकी भरा संदेश था। भेजे गए मैसेज में लॉरेंस बिश्नोई और सलमान के ऊपर लिखे गए किसी गाने का जिक्र किया गया है। बीती रात लगभग 12:00 बजे के आसपास यह मैसेज भेजा गया है।
धमकी में कही गई ये बात
फिलहाल मुंबई पुलिस की तरफ से अब इस मामले में जांच की जा रही है। धमकी भरा संदेश आने के बाद प्रोटोकॉल के तहत मामला दर्ज कर मैसेज भेजने वाले आरोपी की तलाश की जाएगी। फिलहाल पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मैसेज भेजने वाले व्यक्ति ने सलमान और लॉरेंस बिश्नोई पर लिखा किसी गाने का जिक्र किया है और कहा है कि गाना लिखने वाले व्यक्ति को वह नहीं छोड़ेगा और 1 महीने के अंदर गाना लिखने वाले शख्स को मार दिया जाएगा। साथ ही कहा गया कि अगर सलमान खान में हिम्मत है तो उसे बचा ले।
