‘आप की अदालत’में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’
नई दिल्लीः भोजपुरी सिंगर, एक्टर और पूर्व बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’में अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई राज़ खोले। एक्टिंग के अलावा उन्होंने राजनीति को लेकर भी खुलकर बात की।
राजनीति के बारे में निरहुआ ने बताया कि कैसे वह पहले आरजेडी संस्थापक लालू प्रसाद यादव के प्रशंसक बने। इसके बाद मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के प्रशंसक बने और अब वह नरेंद्र मोदी को इन सभी में सर्वश्रेष्ठ मानते हैं। दिनेश लाल ने कहा कि वह लालू और मुलायम से काफी प्रेरित थे।