‘एडीए उपायुक्त भ्रष्ट और पैसे मांगता है, पकड़कर मारूंगी,’ घूसखोर अफसर पर भड़कीं विधायक अनीता भदेल-VIDEO


घूसखोर विधायक की शिकायत करतीं विधायक अनीता भदेल- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
घूसखोर विधायक की शिकायत करतीं विधायक अनीता भदेल

राजस्थान के अजमेर जिले में घूसखोरी का मामला सामने आया है। ये घूसखोरी सरकारी अफसर ही कर रहे हैं। अजमेर दक्षिण की विधायक अनीता भदेल शहर में अफसरों की मनमानी और भ्रष्टाचार से आहत हैं। अजमेर में हुई नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा की जन सुनवाई में भदेल ने साफ कह दिया की उपायुक्त  भ्र्ष्ट हैं। पैसे मांगते हैं। पकड़कर मारूंगी।

कागज भी नहीं दिखाए गए- अनीता भदेल 

विधायक अनीता भदेल ने कहा की आनासागर किनारे पिछले महीने एडीए द्वारा गैस गोदाम को सीज करने को भी गलत बताया गया था। उन्होंने मंत्री को बताया की गैस गोदाम की स्वीकृति है। फ्री होल्ड पट्टा है फिर भी सीज किया गया है। इसको लेकर कोई नोटिस भी नहीं दिया गया। कागज भी नहीं देखे गए।

15 हजार गैस उपभोक्ता परेशान हो रहे- विधायक

विधायक ने कहा कि गोदाम की परमिशन भी है। कन्वर्जन है इसके बावजूद अधिकारी ने मनमर्जी कर गलत कार्रवाई की है। अनीता भदेल ने कहा की 15 हजार गैस उपभोक्ता हैं, जो परेशान हो रहे हैं। 

एडीजे को पकड़कर मारूंगी- विधायक

अनीता भदेल ने प्राधिकरण के उत्तर जोन के उपायुक्त भारत राज पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा की यदि जनप्रतिनिधि काम के लिए कहते हैं तो कहते हैं की फोन करवाया है तो अब 50 हजार रूपये लगेंगे। विधायक अनीता भदेल ने कहा की में पकड़कर मारूंगी।

घूसखोर अफसर पर हुई कार्रवाई 

अनीता भदेल की नाराजगी के चलते उपायुक्त भारत राज को उत्तर जोन से हटा कर किशनगढ़ लगा दिया गया है। अब उत्तर जोन की जिम्मेदारी सूर्यकान्त शर्मा को दी गई है। इस कार्रवाई के बाद से शहर के बाकी अफसर भी खौफ में हैं।

अजमेर से राजकुमार वर्मा की रिपोर्ट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *