कनाडा जाने की ऐसी जिद… मां की हत्या करने के बाद सनकी बेटे ने पिता से मांगी माफी, कहा- ऊपर जाकर देख लो


बेटे ने ही कर दी मां की हत्या- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
बेटे ने ही कर दी मां की हत्या

दिल्ली में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक महिला की उसके ही बेटे ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मृतक महिला ने अपने बेटे को काम के लिए कनाडा जाने की अनुमति नहीं दी थी। इसलिए सनकी बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

मां की हत्या करने के बाद पिता को घर आने को कहा

पुलिस के मुताबिक, यह घटना दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके के मोलरबंद गांव की है। उन्होंने बताया कि 6 नवंबर की शाम को अपनी मां की हत्या करने के बाद आरोपी कृष्णकांत (31) ने अपने पिता सुरजीत सिंह (52) को फोन किया और उन्हें घर आने के लिए कहा। 

हत्यारे बेटे ने पिता से मांगी माफी

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि जब सुरजीत सिंह घर पहुंचे तो कृष्णकांत ने उनसे माफी मांगी और कहा कि वह ऊपर जाकर खुद देखें कि उसने क्या किया है। उन्होंने बताया कि घर की पहली मंजिल पर पहुंचने पर सुरजीत ने अपनी पत्नी गीता (50) को खून से लथपथ पाया और उसके शरीर पर चाकू के कई घाव थे। इस दौरान आरोपी कृष्णकांत भागने में सफल रहा। 

बेरोजगार और नशे का आदी है हत्यारा बेटा

पुलिस ने कहा कि सुरजीत अपनी पत्नी गीता को तुरंत अपोलो अस्पताल ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सुरजीत के दो बेटे हैं। उनका छोटा बेटा साहिल भोली (27) बैंक में काम करता है। कृष्णकांत बेरोजगार है और नशे के आदी है। 

हत्यारा हुआ गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘सुरजीत के दोनों बेटे अविवाहित हैं। घटना के समय घर पर केवल गीता और आरोपी कृष्णकांत ही मौजूद थे।’ अधिकारी ने बताया कि बाद में कृष्णकांत को उसी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। 

कनाडा जाने की कर रहा था जिद

पूछताछ के दौरान कृष्णकांत ने बताया कि वह कनाडा जाना चाहता था लेकिन उसका परिवार पहले उसकी शादी कराना चाहता था। पुलिस ने बताया कि हत्या वाले दिन मां और बेटे के बीच बहस बढ़ गई और कृष्णकांत ने कुछ समय पहले खरीदे गए चाकू से गीता पर वार कर दिया। पुलिस ने कहा कि सुरजीत सिंह प्रॉपर्टी का कारोबार करते हैं। उनका कार्यालय जैतपुर में टंकी रोड पर स्थित है। 

भाषा के इनपुट के साथ





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *