खाली कार में महिला की लाश, मारी गई गोली, पुलिस ने शुरू की जांच, ऑनर किलिंग का लग रहा मामला


Womans dead body found in an empty car in muzaffarnagar police investigation begins case of honour k- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
मुजफ्फरनगर में मिली महिला की लाश

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर रखा है। दरअसल यहां लोग उस वक्त दंग रह गए, जब वहां एक कार में 27 वर्षीय महिला की लाश मिली। कार में मौजूद महिला की लाश जब लोगों को मिली तो आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस खतौली थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में पहुंची। जब पुलिस ने शिनाख्त की तो पता चला कि महिला को गोली मारी गई थी, क्योंकि महिला के शरीर पर गोली का घाव मौजूद था। बता दें कि पुलिस को शक है कि यह ऑनर किलिंग का मामला है। पूरी घटना खतौली थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव की है। 

रिलेशनशिप में थी महिला

इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक (शहर) सत्यनारायण प्रजापत ने पीटीआई भाषा से बात करते हुए कहा कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। मरने वाली महिला की पहचान हिमांशी के रूप में हुई है। इसकी गोली लगी लाश को कार में से बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि पिता की मौत के बाद हिमांशी अपनी मां के साथ अपने मामा के घर रह रही थी। इस दौरान जब पुलिस ने और जांच की तो पता चला कि हिमांशी एक युवक के साथ रिलेशनशिप में थी। बता दें कि महिला के प्रेमी की पहचान 28 साल के विनीत कुमार के रूप में हुई है। 

पुलिस ने कहा- ऑनर किलिंग का लग रहा मामला

बता दें कि लड़की के मामा और उसके दो बेटों सहित उसके परिवार के सदस्यों ने दोनों के रिश्ते को लेकर आपत्ति भी जताई थी। एसपी सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी मामला दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि मृतका का शव एक खेत में बरामद किया गया था। घर के पुरुष सदस्य फरार चल रहे हैं और घर की महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा कि यह ऑनर किलिंग का मामला लग रहा है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। हालांकि यह तय है कि महिला की मौत गोली लगने के कारण हुई है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *