जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकवादी के मारे जाने की खबर


Representative Image- India TV Hindi

Image Source : PTI
प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। आतंकियों ने होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया और एनकाउंटर हुआ। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। घटनास्थल पर दो आतंकियों के घिरे होने की संभावना है। कथित तौर पर एक आतंकी मारा गया है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। एनकाउंटर खत्म होने के बाद आतंकी की लाश बरामद की जाएगी। इसके बाद सुरक्षा बल इसकी आधिकारिक पुष्टि कर सकते हैं।

कश्मीर संभाग की पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘बारामूला के रामपोरा सोपोर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया। तलाशी अभियान के दौरान, गोलीबारी हुई।’’ पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी का इंतजार है। 

शुक्रवार को मारे गए थे दो आतंकी

सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं और बारमूला के सोपोर में लगातार मुठभेड़ हो रही है। गुरुवार के दिन भी सुरक्षाबलों और आतंकियों का आमना-सामना हुआ था। इस एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए थे। हालांकि, अब तक यह पहचान नहीं हो पाई है कि मारे गए आतंकी कौन थे और किस समूह का हिस्सा थे।

आतंकियों ने दो वीजीडी सदस्यों की हत्या की

इससे पहले आतंकियों ने किश्तवाड़ में दो वीजीडी सदस्यों की हत्या कर दी थी। किश्तवाड़ में जिन दो लोगों की हत्या की गई, वे पेशे से गड़रिए थे। वह अपने मवेशियों को चराने के लिए रोज की तरह गुरुवार को भी मुनजला धार गए थे। लेकिन इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के रूप में हुई है। दोनों ही ओहली कुन्तवाड़ा के निवासी थे। इनके परिवार को और स्थानीय लोगों को तब शक हुआ जब दोनों शाम को पशुओं को चराकर घर नहीं पहुंचे। इस घटना की जिम्मेदारी आतंकवादी संगटन कश्मीर टाइगर्स ने ली है। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि ये हत्या उन्होंने इस्लाम और कश्मीर की आजादी के नाम पर की है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *