बेगूसराय रेल हादसा: बरौनी जंक्शन पर लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस की शंटिंग के दौरान शंट मैन की दर्दनाक मौत


Representative Image- India TV Hindi

Image Source : INDIAN RAIL INFO
प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार के बेगूसराय में रेल अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक कर्मचारी को जान गंवानी पड़ी। मामला बरौनी जंक्शन का है, जहां गाड़ी संख्या 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के शंटिंग के दौरान शंट मैन की दर्दनाक मौत हो गई। सोनपुर रेल मंडल के अंतर्गत बरौनी जंक्शन पर रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-5 पर लखनऊ जंक्शन से बरौनी आने वाली 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के शंटिंग के दौरान एक शंट मैन की मौके पर ही जान चली गई। इस घटना के बाद रेलवे ने जांच के आदेश दिए हैं।

 मृतक शंट मैन की पहचान अमर कुमार राव के रूप में की गई है। लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के कपलिंग खोलने के दौरान ट्रेन का इंजन पीछे हो जाने के कारण शंट मैन अमर कुमार उसी में फंस गया। इंजन और कोच के बीच फंसने से अमर कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

(अनामिक गौर की रिपोर्ट)


 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *