‘बालासाहेब का शिवसैनिक कभी किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपता’, मुंबई में गरजे उद्धव ठाकरे


उद्धव ठाकरे- India TV Hindi

Image Source : PTI
उद्धव ठाकरे

मुंबई: शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे और उनकी शिवसेना पर जमकर निशाना साधा। उद्धव ने शनिवार को कहा कि बालासाहेब ठाकरे का सच्चा शिवसैनिक कभी किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपता। उन्होंने लोगों से “गद्दारों” को वोट न देने का आग्रह किया। वह 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मध्य मुंबई के चांदिवली निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद आरिफ नसीम खान के लिए प्रचार कर रहे थे, जहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने दिलीप लांडे को उम्मीदवार बनाया है। 

बाल ठाकरे द्वारा स्थापित शिवसेना में 2022 में विभाजन के बाद उद्धव और उनकी पार्टी के नेताओं ने कई बार शिंदे और उनके करीबियों पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘गद्दार’ कहा है। ठाकरे ने कहा, “महाराष्ट्र की जनता ने मन बना लिया है। वह गद्दारों को सबक सिखाएगी। एक सच्चा शिवसैनिक कभी किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपता।” 

इससे पहले उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए सवाल किया क्या राकांपा (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अब्दुल सत्तार जैसे नेताओं के लिए प्रचार करना भाजपा की संस्कृति है। मोदी ने बृहस्पतिवार को यहां चुनाव प्रचार किया था। सिल्लोड छत्रपति संभाजीनगर जिले का हिस्सा है, जहां से राज्य के मंत्री सत्तार विधायक हैं। 

उद्धव ने सत्तार पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया, भाजपा पर साधा निशाना

उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सामने अपनी पार्टी के उम्मीदवार सुरेश बांकर के लिए वोट मांगते हुए कहा, “मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि क्या ऐसे लोगों के लिए प्रचार करना भाजपा की संस्कृति है। सत्तार ने कैमरे के सामने सुले के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। भाजपा ने कर्नाटक में प्रज्वल रेवन्ना (दुष्कर्म मामले में आरोपी) के लिए भी प्रचार किया था।” जनता दल (सेक्युलर) के नेता रेवन्ना के खिलाफ कई लोगों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे, जिसके बाद इस साल 31 मई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। 

ठाकरे ने कहा कि लोगों को “सिल्लोड से इस दाग (सत्तार) को धोने के लिए एकजुट होना चाहिए।” ठाकरे ने आरोप लगाते हुए कहा, “उन्होंने और उनके रिश्तेदारों ने सोयगांव और सिल्लोड में जमीन हडप ली। उन्होंने सरकारी भूखंडों को भी हड़पने की कोशिश की। यहां चुनाव कार्यालय उस जमीन पर है जो अवैध रूप से उनके पास है। अगर हम सत्ता में आए तो हम इस सब की जांच करेंगे।” भाजपा पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने दावा किया कि काले कपड़े पहनीं मुस्लिम महिलाओं को मुंबई में मोदी की रैली में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी। (इनपुट-भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *