नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस द्वारा एक दूसरे के खिलाफ की गई शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने दोनों राजनीतिक दलों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में चल रहे विधानसभा चुनावों के दौरान की गई शिकायतों पर संज्ञान लिया है।आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दोनों को अलग-अलग चिट्ठी भेजी है और पूरे मामले पर जवाब देने को कहा है।
मल्लिकार्जुन खरगे को लिखी चिट्ठी में चुनाव आयोग ने बीजेपी द्वारा 11 नवंबर को दर्ज की गई शिकायत का उल्लेख किया गया है। इस शिकायत में झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों और उपचुनावों के लिए प्रचार के दौरान कांग्रेस के स्टार प्रचारकों द्वारा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था।
ठीक इसी तरह जेपी नड्डा को लिखी चिट्ठी में चुनाव आयोग ने कांग्रेस द्वारा 13 नवंबर को दायर की गई दो शिकायतों का उल्लेख किया है, जिसमें चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के स्टार प्रचारकों द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। दोनों पार्टी अध्यक्षों से कहा गया है कि वे सोमवार दोपहर 1 बजे तक औपचारिक जवाब दाखिल करें।