भागदौड़ भरी जिंदगी से लेना चाहते हैं ब्रेक, तो इन जगहों को एक्सप्लोर करने का बना लें प्लान


Relaxing places to explore- India TV Hindi

Image Source : FREEPIK
Relaxing places to explore

क्या आप भी अपनी लाइफ के स्ट्रेस से छुटकारा पाना चाहते हैं? अगर हां, तो आपको एक ब्रेक जरूर लेना चाहिए। भागदौड़ भरी जिंदगी से ब्रेक लेकर किसी बेहद खूबसूरत जगह को एक्सप्लोर करने से आपका सारा का सारा स्ट्रेस दूर भाग जाएगा और आप रिलैक्स्ड महसूस करेंगे। एक्सपर्ट्स के मुताबिक भी ट्रैवल करने से आपका माइंड सुकून महसूस करता है। लेकिन इसके लिए आपको सही जगह पर घूमने जाने का प्लान बनाना चाहिए। आइए कुछ ऐसी जगहों के बारे में जानते हैं, जहां पर जाकर आपका दिल खुश हो जाएगा।

  • लद्दाख- अगर आपको नेचर के आसपास रहना पसंद है तो आप लद्दाख जैसी बेहद खूबसूरत जगह को एक्सप्लोर करने का प्लान बना सकते हैं। लद्दाख के खूबसूरत नजारे किसी का भी दिल जीत सकते हैं। इस जगह पर कुछ दिन बिताकर आपको काफी ज्यादा सुकून मिल सकता है।

  • अंडमान और निकोबार आइलैंड्स- अगर आप चाहें तो अंडमान और निकोबार आइलैंड्स में भी घूमने के लिए जा सकते हैं। अंडमान और निकोबार के बीच, हरियाली, फ्लोरा और फॉना देश-विदेश से आए टूरिस्ट्स को काफी ज्यादा आकर्षित करते हैं।

  • ऋिषिकेश- अगर आपकी लाइफ में बहुत ज्यादा स्ट्रेस चल रहा है तो आप ऋिषिकेश को एक्सप्लोर करने का प्लान भी बना सकते हैं। इस जगह पर आपको एक अलग वाइब महसूस होगी। ऋषिकेश उत्तराखंड में हिमालय के फुटहिल्स में गंगा नदी के किनारे बसा एक शहर है।

  • धर्मशाला- अगर आप चाहें तो हिमाचल प्रदेश में स्थित बेहद खूबसूरत धर्मशाला में घूमने का प्लान भी बना सकते हैं। धर्मशाला हरियाली और पहाड़ों से घिरी हुई जगह है। यही वजह है कि लोगों को इस जगह पर आकर काफी ज्यादा शांति और सुकून मिलता है। दलाई लामा की कहानियों से जुड़ी ये जगह भारत में तिब्बती धर्म और संस्कृति का केंद्र भी है।

अगर आपने इनमें से किसी भी एक जगह पर घूमने जाने का प्लान बनाया, तो आप बार-बार इन जगहों पर जाना पसंद करेंगे।

 

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *