महाराष्ट्र चुनाव: पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, बोले- तीन दिन बचे हैं, पूरी ताकत लगा दीजिए


Maharashtra elections PM Narendra Modi addressed the workers said three days are left put in all you- India TV Hindi

Image Source : PTI
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होने जा रहा है। 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान महाराष्ट्र के भाजपा बूथ प्रमुखों से चुनाव प्रचार और मतदान के दिन बूथ प्रमुखों की तैयारी की समीक्षा की और महायुति के जीत का विश्वास दिलाया। उन्होंने इस दौरान कहा कि जब तक मतदान का वक्त खत्म नहीं हो जाता, तब तक आप लोगों का काम खत्म नहीं होगा। आखिरी के तीन दिन बचे हैं। पूरी ताकत लगा दीजिए। मुझे विश्वास है कि महायुति की सरकार आएगी और हम एक बार फिर मिलेंगे। पोलिंग बूथ पर पूरी ताकत लगा दीजिए। हर एक वोटर को वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ तक लाइए।

देवेंद्र फडणवीस ने एमवीए पर साधा निशाना

बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे चुनाव प्रचार में तेजी देखने को मिल रही है और चुनाव प्रचार अब अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है। ऐसे में महाराष्ट्र में चुनावी में सभी पार्टियां अपने-अपने अंतिम दाव चलने लगी है। इस बीच भाजपा जहां एक तरफ बटेंगे तो कटेंगे का नारा दे रही है और महाविकास अघाड़ी के खिलाफ वोट जिहाद करने का भी आरोप लगा रही है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने बात की। देवेंद्र फडणवीस ने साफ तौर पर शिवसेना यूबीटी, एनसीपीएसपी और कांग्रेस पर वोट जिहाद करने का आरोप लगाया। 

देवेंद्र फडणवीस बोले- वोट जिहाद चल रहा है

मीडिया से बात करते हुए देवेंद्र फडणवीस न कहा कि उद्धव ठाकरे, शरद पवार और नाना पटोले, ये सभी मिलकर वोट जिहाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सज्जाद नोमानी ने इन तीनों पार्टियों के समक्ष 17 मांगें रखी हैं, जिसे स्वीकार करने की बात भी तीनों पक्षों द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि जो वीडियो आया है, उसमें वह लोकसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करने वालों को ढूंढकर उनका बहिष्कार करने का आह्वान कर रहे हैं। वह आगे वोट जिहाद का आह्वान करते हुए कहते हैं कि वोट जिहाद के लिए हमारे नेता शरद पवार, उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *