महाराष्ट्र में कौन कर रहा ‘वोट जिहाद’? जानें ‘एक हैं तो सेफ हैं’ पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस


देवेंद्र फडणवीस ने लगाया वोट जिहाद का आरोप।- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
देवेंद्र फडणवीस ने लगाया वोट जिहाद का आरोप।

नागपुर: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख अब बेहद नजदीक है। चुनाव का प्रचार भी आखिरी दौर में है। ऐसे में महाराष्ट्र चुनाव में ध्रुवीकरण का मुद्दा जोर-शोर से उठाया जा रहा है। एक तरफ जहां बीजेपी बटेंगे तो कटेंगे का नारा दे रही है तो वहीं महा विकास अघाड़ी के खिलाफ वोट जिहाद करने का भी आरोप लगा रही है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने बात की। देवेंद्र फडणवीस ने साफ तौर पर शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी- शरद पवार और कांग्रेस पर वोट जिहाद करने का आरोप लगाया है।

सज्जाद नोमानी ने रखी 17 मांगे

मीडिया से बात करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे, शरद पवार और नाना पटोले ये सभी लोग मिलकर वोट जिहाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सज्जाद नोमानी ने इन तीनों पार्टियों के समक्ष 17 मांगे रखी हैं, जिसे स्वीकार करने की बात भी तीनों पक्षों द्वारा की गई है। उन्होंने कहा, “जो वीडियो सामने आया है, उसमें वह लोकसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करने वालों को ढूंढ़कर उनका बहिष्कार करने का आह्वान कर रहे हैं। वह आगे वोट जिहाद का आह्वान करते हुए कहते हैं कि वोट जिहाद के लिए हमारे नेता शरद पवार, उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी हैं। किस तरह की राजनीति चल रही है? हमने राजनीति में इस तरह का ध्रुवीकरण पहले कभी नहीं देखा। कांग्रेस और उसके सहयोगी हार की घबराहट के कारण ऐसे विचारों को आगे लाने की कोशिश कर रहे हैं जो समाज और देश को बांटते हैं।”

बहुसंख्यकों को देना होगा जवाब

देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि जिन्होंने लोकसभा में भाजपा को वोट दिया उनका बहिष्कार करने की बात करने वालों की मानसिकता स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि जो बहुसंख्यक हैं, उन्हें एकत्रित होकर इन्हें जवाब देना होगा। पोलराइजेशन करने वाले महा विकास आघाड़ी को हम जरूर जवाब देंगे। वहीं एक हैं तो सेफ हैं के नारे को भी देवेंद्र फडणवीस ने सही बताया और कहा कि अगर एक हैं तभी सेफ हैं। आज कांग्रेस जाति-जाति में विभाजित कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ महा विकास अघाड़ी मुस्लिम समाज का एक्सट्रीम पोलराइजेशन कर रही है।

यह भी पढ़ें- 

लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी, बदमाशों ने शख्स के भतीजे की ले ली जान

बदमाशों ने मोमोज बेचने वाले युवक पर फेंका फेविक्विक, आंख और मुंह चिपके; तलाश में जुटी पुलिस





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *