Amazing Nature! प्रकृति ने खुद किया इनका श्रृंगार, नहीं देखे होंगे इतने खूबसूरत पक्षी, Video खूब हो रहा वायरल


डाल पर बैठे खूबसूरत पक्षी- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
डाल पर बैठे खूबसूरत पक्षी

आपने आज तक तमाम तरह के पक्षियों को देखा होगा। उनमें से कुछ बेहद खूबसूरत पक्षी भी आपको दिखे होंगे। लेकिन हम दावे के साथ यह कह सकते हैं कि आपने आज तक ऐसे पक्षियों को नहीं देखा होगा। जैसा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखने को मिले। इन पक्षियों को देखते ही आप अपना दिल हार बैठेंगे। वैसे तो प्रकृति हमें हमेशा चौंका देता है लेकिन इस नजारे को देखने के बाद तो यह कहना बनता है कि प्रकृति में जो कुछ भी है वह बेहद ही खूबसूरत है। इस अद्भुत वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे कि प्रकृति की लीला सच में बहुत ही अद्भुत है। 

वीडियो में पक्षियों को देख हैरान हुए लोग

इस मनमोहक वीडियो में आप दो पक्षियों को एक डाल पर बैठे देख सकते हैं। जिनकी सुंदरता पर लोगों की निगाहें टिकी की टिकी रह गईं। इन पक्षियों को देख यकीनन आप यहीं कहेंगे कि ईश्वर ने इन्हें बड़ी ही फुर्सत से बनाया होगा और प्राकृति ने खुद इनका श्रृंगार किया होगा। वीडियो में दिख रहे पीले-काले और नीले रंग के इन पक्षियों के सिर पर एक छतरी जैसी टोपी बनी हुई है। इनके गर्दन, पेट और पंख वाले हिस्सों को देख ऐसा लग रहा मानो इन्हें मोतियों के गहनों से सजाया गया हो। 

इससे पहले कभी देखे थे ऐसे पक्षी

इनकी मन मोहने वाली सुंदरता को देख लोग हैरान रह गए। लोगों का कहना है कि इतने खूबसूरत पक्षी उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा। पक्षियों के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @narpat_rat18280 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। साथ ही वीडियो के कैप्शन लिखा है- “ईश्वर ने इन्हें बहुत ही फुर्सत से बनाया होगा। अगर आपके पास प्रशंसा के दो शब्द हो तो इनके लिए जरूर लिखें।” प्राकृतिक श्रृंगार। वीडियो के शेयर किए जाने के बाद इसे अब तक 277K व्यूज और 8.5K लाइक्स मिल चुके हैं। 

ये भी पढ़ें:

जिंदगी अगर जंग है तो यह शख्स है सबसे बड़ा योद्धा, इस Video को देखने के बाद आपके मुंह से भी निकलेगी ये बात

“मेरी शादी कब होगी Guys”, खूबसूरत लड़की का दुख नहीं झेल पाएं लड़के, बारात निकालने तक को हुए तैयार – VIDEO


 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *