‘अनुपमा’ की गिरती TRP का कौन जिम्मेदार? सुधांशु पांडे ने रूपाली गांगुली के शो पर यूं कसा तंज


Anupama, Anupamaa- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
अनुपमा

रूपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ लेटेस्ट टीआरपी रिपोर्ट में दूसरे स्थान पर खिसक गई है। यह पहली बार है जब ये शो पहला स्थान हासिल नहीं कर पाया, बल्कि इस बार ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पहले स्थान पर है। इस पर अब सुधांशु पांडे ने रिएक्ट करते हुए शो के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है कि वो सोशल मीडिया पर एक बार फिर से चर्चा में आ गए है। राजन शाही के टॉप 2 में राज करने वाले शो की आपस में जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है। इसी बीच अब वनराज शाह का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे ने शो की गिरती टीआरपी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अनुपमा की टीआरपी में 4 साल बाद आया बड़ा बदलाव

न्यूज 18 से बात करते हुए सुधांशु पांडे ने ‘अनुपमा’ शो की गिरती टीआरपी पर रिएक्ट किया है। टीवी के मशहूर एक्टर ने बताया कि कैसे शो पिछले चार सालों से अपनी धमाकेदार कहनी के कारण पहले स्थान बना हुआ है। इतना ही नहीं दर्शकों के बीच भी इस शो को लेकर खूब बज देखने को भी मिलता रहा है। सुधांशु ने बताया कि डेली सोप के लिए नंबर वन पर बने रहना काफी चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा कि लगातार शानदार कहनी से लोगों को अपनी ओर खींचे रखना बहुत मुश्किल है।

वनराज ने रूपाली गांगुली के शो पर कही ये बात

‘अनुपमा’ फेम सुधांशु पांडे ने कहा, ‘चार साल एक लंबा समय है। मैंने इस शो में बहुत मेहनत और ईमानदारी से काम किया है। अगर यह टीआरपी से थोड़ा नीचे जा रहा है तो मुझे लगता है कि यह बिल्कुल ठीक है क्योंकि किसी भी शो के लिए लगातार पहले स्थान पर बने रहना आसन नहीं है, लेकिन खुशी की बात होती है। थोड़ा बहुत ऊपर नीचे तो होगा और मुझे लगता है कि यह स्वाभाविक है। अब रूपाली गांगुली ही इस शो में है तो उन पर जिम्मेदारी है।’

राजन शाही को बताया हीरो

सुधांशु पांडे ने राजन शाही के बारे में बात करते हुए कहा कि इस शो में काम करने का अवसर देने के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। अभिनेता ने कहा कि अनुपमा से उन्हें टीवी जगत में उन्हें एक खास पहचान मिली है और जब से यह एक कल्ट शो बन गया है तो में चहता हूं कि लोग इसे ऐसे ही प्यार देते रहे हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कैसे इस शो ने उनके जीवन को बदल दिया है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *