ऑस्ट्रेलिया के एक और पूर्व कप्तान ने टीम इंडिया के हेड कोच को लिया आड़े हाथों, बताया उन्हें तुनकमिजाज


Australia cricket team- India TV Hindi

Image Source : GETTY
ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान ने अब साधा टीम इंडिया के हेड कोच पर निशाना।

भारतीय टीम के कई अनुभवी खिलाड़ियों के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज काफी अहम रहने वाली है, वहीं टीम इंडिया के हेड कोच के लिए भी ये सीरीज उनके आगे के भविष्य को तय करने वाली भी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर मिली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मात के बाद से टीम इंडिया के कई प्लेयर्स के प्रदर्शन को लेकर उनकी आलोचना देखने को मिली थी। वहीं अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान टिम पेन ने टीम इंडिया के हेड कोच की कोचिंग शैली को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने ये भी कहा है कि यदि पर्थ में खेले जाने वाले पहले मुकाबले में भारतीय टीम अच्छी शुरुआत करने में कामयाब नहीं होती है तो भारतीय टीम के हेड कोच के लिए आगे का रास्ता काफी मुश्किलों से भरा रहने वाला है।

टीम इंडिया के हेड कोच को पेन ने बताया तुनकमिजाज

टिम पेन ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर एसईएन रेडियो पर बात करते हुए कहा कि टीम इंडिया के लिए यहां पर पिछली 2 सीरीज काफी शानदार रही जिसमें वह जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे। इसकी सबसे बड़ी वजह उनके उस समय हेड कोच रवि शास्त्री थे जिन्होंने टीम के इर्द-गिर्द काफी शानदार माहौल बनाया था, खिलाड़ियों में ऊर्जा थी और वे जुनून के साथ खेले। उन्होंने उन्हें सपने दिखाए और हल्के-फुल्के आनंददायी तरीके से उन्हें प्रेरित किया। वहीं अब मौजूदा टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर बात की जाए तो वह काफी तुनकमिजाज हैं। हालांकि वह काफी प्रतिस्पर्धी हैं। कहने का मतलब यह नहीं है कि ये अच्छी बात नहीं है और कोचिंग का अच्छा तरीका नहीं है। बल्कि मेरी चिंता यह है कि यह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सही नहीं है। अगर आपका कोच एक साधारण सवाल पूछे जाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले भड़क जाता है और अगर पर्थ में भारत की अच्छी शुरूआत नहीं होती है तो टीम इंडिया के हेड कोच के लिए आगे का सफर मुश्किल हो सकता है।

रिकी पोंटिंग भी इससे पहले दे चुके टीम इंडिया के हेड कोच पर बयान

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान टिम पेन से पहले रिकी पोंटिंग भी टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर बड़ा बयान दे चुके हैं, जिसमें उन्होंने उन्हें चिड़चिड़ा बताया था। इसे एक तरह ऑस्ट्रेलिया का माइंड गेम भी समझा जा रहा है जो टीम इंडिया के लिए आगे की राह को आसान तो नहीं करने वाला है। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम के लिए ये सीरीज काफी अहम रहने वाली है।

(PTI INPUTS)

ये भी पढ़ें

PCB ने जारी किया नया प्लेयर्स कॉन्ट्रैक्ट, पूर्व कप्तान को कर दिया बाहर

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए आई बुरी खबर, कप्तान के बाहर होने का मंडराया खतरा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *