बिहार में धर्म परिवर्तन: गंगा में डुबकी लगवाई, फिर क्रॉस बनाकर मिटाया सिंदूर; विरोध करने पर प्रचारकों ने किया हमला


गंगा में डुबकी लगवाकर मिटाया सिंदूर।- India TV Hindi

Image Source : SOCIALMEDIA/UDAYBSINGH3(X)
गंगा में डुबकी लगवाकर मिटाया सिंदूर।

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में धर्म परिवर्तन का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ धर्म प्रचारकों के खिलाफ महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि तीन धर्म प्रचारक महिलाओं का धर्म परिवर्तन करा रहे थे। जब इसका विरोध किया गया तो उन्होंने विरोध कर रहे लोगों पर हमला कर दिया, जिसके बाद केस दर्ज कराया गया।

तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मामले की जानकारी देते हुए बक्सर के एसपी शुभम आर्य ने बताया, “ग्रामीणों द्वारा गुरुवार को दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर सिमरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नागपुरा गांव में स्थित एक मिशनरी से जुड़े तीन प्रचारकों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।” शिकायत करने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इलाके में धर्म परिवर्तन कराने की गतिविधियों को रोकने का प्रयास किया तो धर्म प्रचारकों ने उन पर हमला कर दिया। 

किसी की नहीं हुई गिरफ्तारी

हालांकि पुलिस अधिकारी ने कहा, “ऐसा कोई सबूत नहीं मिला, जिससे पता चले कि महिलाओं का उनकी इच्छा के विरुद्ध धर्मांतरण किया जा रहा था। हम मामले की जांच कर रहे हैं और इससे संबंधित साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं। हमने धर्म प्रचारकों के साथ-साथ उन महिलाओं से भी पूछताछ की है, जो कथित तौर पर धार्मिक प्रचारकों के संपर्क में थीं।” उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मिशनरी से जुड़े लोगों ने दावा किया कि गांव में महिलाओं सहित लोगों का एक समूह अपनी मर्जी से उनके पास आया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि धर्म परिवर्तन के मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

सिमरी इलाके में हुई इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। कथित वीडियो में प्रचारकों को महिलाओं को गंगा नदी में डुबकी लगाने का निर्देश देने के बाद उनके सिर पर क्रॉस का निशान बनाकर सिंदूर हटाते हुए देखा जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं ने धर्म प्रचारकों की गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “चमत्कार, स्वास्थ्य और शिक्षा के नाम पर धर्मांतरण दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए और आरोपियों को दंडित किया जाना चाहिए। बक्सर की घटना ने देश के कुछ हिस्सों में निहित स्वार्थों द्वारा चलाए जा रहे धर्मांतरण अभियान को उजागर कर दिया है।” (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें-

स्कूल में घुसकर सनकी ने की अंधाधुंध चाकूबाजी, 8 लोगों की हुई मौत; 17 घायल, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

धर्म संसद: सनातन बोर्ड गठन की मांग को लेकर साधु-संतों ने भरी हुंकार, कहा-समान नागरिक संहिता ज़रूरी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *