महाराष्ट्र चुनाव में MVA की क्या होगी स्थिति? राजनाथ सिंह ने की भविष्यवाणी, कांग्रेस पर बोला हमला


केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह- India TV Hindi

Image Source : PTI
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी। उससे पहले पुणे में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इतनी बुरी स्थिति में है कि अब उससे जुड़ा कोई भी व्यक्ति डूबेगा ही, और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी यही हाल उसके सहयोगियों का होगा। राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र के शिवाजीनगर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी सिद्धार्थ शिरोले के समर्थन में प्रचार करते हुए ये बयान दिया।

उन्होंने विश्वास जताया कि हरियाणा की तरह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी और महायुति गठबंधन की जीत निश्चित है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता सिंह ने कहा, “कांग्रेस ने लंबे समय तक देश पर राज किया, लेकिन अब उसकी हालत इतनी खस्ता हो गई है कि उससे जुड़ा कोई भी व्यक्ति डूबेगा ही। महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ शिवसेना-यूबीटी और एनसीपी-एसपी हो गई है एवं उनका डूबना तय है।”

लोकसभा चुनाव पर क्या बोले बीजेपी नेता?

राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र, हरियाणा और कुछ तीन से पांच राज्यों में लोकसभा चुनाव के नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे, लेकिन हरियाणा विधानसभा चुनाव में लोगों ने बीजेपी पर भरोसा जताया और हमने वहां स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाई। अब महाराष्ट्र में भी यही स्थिति बनेगी।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का कद वैश्विक स्तर पर ऊंचा हुआ है और इस अवधि के दौरान 25 करोड़ से अधिक भारतीयों को गरीबी से बाहर निकाला गया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी सरकार ने पिछले ढाई साल में उल्लेखनीय काम किया है।

“न तो बंटे और न ही विभाजन पैदा करें”

उन्होंने सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने डॉ. बी आर आंबेडकर को उचित सम्मान और श्रेय नहीं दिया। पुणे छावनी में एक रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी मोहब्बत की दुकान में नफरत की चीजें बेच रहे हैं और लोगों से आग्रह किया कि वे “न तो बंटे और न ही विभाजन पैदा करें।” सिंह ने कहा, “कांग्रेस ने गंभीर अपराध किए हैं, जिन्हें लोग माफ नहीं करेंगे। इसने जाति और धर्म के आधार पर देश को बांटने की कोशिश की। मैं कांग्रेस को बताना चाहता हूं कि राजनीति सिर्फ सत्ता हासिल करने के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए होनी चाहिए।”

जाति जनगणना पर क्या बोले राजनाथ सिंह?

उन्होंने सवाल किया, “कांग्रेस ने दावा किया है कि सत्ता में आने पर आप जाति जनगणना कराएंगे। वर्ष 2011 में की गई जनगणना प्रकाशित नहीं हुई। आप कह रहे हैं कि आप समुदायों को आरक्षण देंगे। आप कितना आरक्षण देने जा रहे हैं।” बीजेपी नेता सिंह ने कहा कि गांधी और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को इस बारे में एक खाका पेश करना चाहिए कि वे जाति जनगणना कैसे कराना चाहते हैं और लोगों को बताना चाहिए कि प्रत्येक समुदाय को कितना आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर लोग इस खाके से सहमत होते हैं तो बीजेपी को कोई आपत्ति नहीं है।

उद्धव ठाकरे को लेकर जताया दुख?

राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें पता चला है कि कांग्रेस नीत महा विकास आघाड़ी (MVA) ने मुसलमानों के लिए कोटा सहित उलेमा काउंसिल की कई मांगों पर सहमति जताई है। उन्होंने दावा किया, “भारत का संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की अनुमति नहीं देता है। हम न्याय और मानवता की राजनीति करने में विश्वास करते हैं। ये लोग इस देश को बांटना चाहते हैं। जो लोग जाति जनगणना की बात करते हैं, वे देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।” सिंह ने कहा कि उन्हें शिवसेना-यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा से समझौता करने पर दुख हो रहा है।

ये भी पढ़ें- 

‘बालासाहेब का शिवसैनिक कभी किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपता’, मुंबई में गरजे उद्धव ठाकरे

स्कूल में घुसकर सनकी ने की अंधाधुंध चाकूबाजी, 8 लोगों की हुई मौत; 17 घायल, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *