AAP से एक और बड़ी खबर, केजरीवाल ने अनिल झा को ज्वाइन कराई पार्टी, जानें क्या कहा


अनिल झा ने ली AAP की सदस्यता।- India TV Hindi

Image Source : AAP(X)
अनिल झा ने ली AAP की सदस्यता।

नई दिल्ली: दिल्ली में आज दो बड़ी राजनीतिक घटनाएं देखने को मिलीं। एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी के दिग्गज ने कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया तो वहीं इसके थोड़ी ही देर बाद अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बीजेपी की पूर्व विधायक अनिल झा को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार कोई एक काम बता दे जो उन्होंने पूर्वांचल समाज के लिए किया हो।

‘वो सोचते हैं कि जनता बेवकूफ है’

इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले सिर्फ झांसा देते हैं। वो सोचते हैं कि जनता बेवकूफ है, लेकिन जनता सब जानती है। उन्होंने कहा कि ऐसा भी नहीं है कि हमारे आने से यहां पर स्वर्ग आ गया है, अभी भी दिल्ली में बहुत सारे काम बाकी हैं, जो पूरे किए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि ये भी सच है कि जो भी काम हुए हैं वो पिछले 10 सालों में ही हुए हैं। इससे पहले की दोनों सरकारों ने कोई काम नहीं किया। 

‘दिल्ली में दो सरकारें हैं’

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में दो सरकारें हैं। एक राज्य सरकार और एक केंद्र सरकार। दोनों सरकारों के पास दिल्ली के संबंध में पॉवर और संसाधन हैं। केंद्र के पास तो अथाह शक्तियां हैं। दिल्ली सरकार ने पूर्वांचल समाज के लिए 10 साल के अंदर इतना काम किया, लेकिन बीजेपी वाले कोई एक काम बता दें जो उन्होंने इस समाज के लिए किया है। आपने काम क्यों नहीं कराया, क्योंकि नीयत नहीं थी। काम हमने कराया। आप बताइये कि पूर्वांचल समाज आपको वोट क्यों दे। 

कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दिया

बता दें कि दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री के पद से आज कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे को आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। कैलाश गहलोत अरविंद केजरीवाल के खास माने जाते हैं। ऐसे में उनके इस्तीफे के बाद अब आम आदमी पार्टी में हलचल मची हुई है। इस पूरी घटना के बाद आम आदमी पार्टी ने इसे साजिश करार दिया है। 

यह भी पढ़ें- 

महाराष्ट्र की चार रैलियां छोड़ अचानक दिल्ली रवाना हुए अमित शाह, जानें क्या है वजह

नवनीत राणा की सभा पर हमला, बोलीं- ‘अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए, मेरे ऊपर थूका’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *