गर्भवती महिला के किए दर्जनों टुकड़े, बोरे में पैक किया और नाले में फेंक आए; परिवार के ही 4 लोग गिरफ्तार


गर्भवती महिला की हत्या कर किए दर्जनों टुकड़े।- India TV Hindi

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
गर्भवती महिला की हत्या कर किए दर्जनों टुकड़े।

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां सियालदह जिले में एक महिला के घर वालों ने ही उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या के उन्होंने शव को दर्जनों टुकड़ों में काटा। इसके बाद उसे बोरे में भरकर दूर नाले में फेंक आए। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं महिला का शव तीन बोरों में नाले से बरामद किया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में हत्या के केस दर्ज कर लिया गया है और तफ्तीश की जा रही है।

सास ने ही की महिला की हत्या

दरअसल, ये पूरा मामला पाकिस्तान के सियालकोट जिले का बताया जा रहा है। यहां एक गर्भवती महिला की उसके ही परिवार वालों ने हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार गर्भवती महिला की उसकी सास ने हत्या कर दी। इसके बाद उसकी सास ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगा दिया। मृतक महिला की सास ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उसके शव को पहले दर्जनों टुकड़ों में काटा। इसके बाद उसे पैक किया और फिर दूर ले जाकर नाले में फेंक दिया। पुलिस ने रविवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी। 

तीन बोरों में मिला शव

पुलिस के मुताबिक यह घटना पिछले सप्ताह लाहौर से लगभग 100 किलोमीटर दूर सियालकोट जिले के दासका में हुई। पुलिस ने बताया कि मामले में चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें मृतक महिला की सास सुघरान बीबी, सास की बेटी यास्मीन, उसका पोता हमजा और दूर के रिश्तेदार नवीद शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि महिला जारा कादिर (20) पिछले सप्ताह अचानक लापता हो गई थी। बाद में पुलिस को तीन बोरियों में एक महिला की कटी हुई लाश मिली, जिसकी पहचान जारा के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि संदिग्धों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

नाइजीरिया के बाद ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत; G20 समिट में लेंगे हिस्सा

इजरायली हमले से लेबनान में 11 लोगों की हुई मौत, 48 घायल

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *