दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में सभी स्कूल बंद
दिल्ली मे वायु प्रदूषण को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई जिसमें कोर्ट ने सरकारों को जमकर फटकार लगाई। दिल्ली सरकार ने रविवार को नौवीं क्लास तक के सभी स्कूलों को बंद करने और ऑनलाइन क्लासेज करने का आदेश दिया था। सरकार ने 11वीं और 12वीं क्लास के लिए छात्रों को स्कूल आने पर पाबंदी नहीं लगाई थी। लेकिन कोर्ट की फटकार के बाद सोमवार को दिल्ली की सीएम आतिशी ने आदेश जारी किया जिसमें कहा गया कि शहर में बढ़ते प्रदूषण स्तर के बीच कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए क्लासेस भी ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी।
दिल्ली, नोएडा, मेरठ और गुरुग्राम में स्कूल बंद
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘कल से कक्षा 10 और 12 के लिए भी फिजिकल क्लासेस सस्पेंड कर दी गई हैं और सभी पढ़ाई ऑनलाइन शिफ्ट कर दी गई है।’
बढ़ते प्रदूषण के चलते नोएडा में स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है। जिला अधिकारी मनीष वर्मा ने 23 नवम्बर तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया। ऑनलाइन क्लासेज से होती रहेगी पढ़ाई, जिले में प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान से ऊपर, गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूल बंद करने का दिया गया है आदेश।
मेरठ में 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी, मेरठ भी ग्रेप 4 लागू, एयर क्वालिटी इंडेक्स के खतरनाक स्तर तक पहुंचने के चलते 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी। अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे स्कूल। डीएम दीपक मीणा ने दिए आदेश, ऑनलाइन चलेंगी क्लासेज, सख्ती से होगा आदेश का पालन।
गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत में भी स्कूलों को बंद करने का यह आदेश लागू किया गया है। गुरुग्राम प्रशासन ने 19 नवंबर से पहली से पांचवीं तक के स्कूलों को ऑनलाइन क्लास कराने के निर्देश जारी किए हैं।शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है।